10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

एसडीओ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप नवगछिया : बार एसोसिएशन, नवगछिया के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई. प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि नवगछिया के एसडीओ के न्यायालय में अधिवक्ता उपेंद्र नारायण चौधरी के साथ एसडीओ और आदेश पाल राजेंद्र पोद्दार ने दुर्व्यवहार किया. इसके खिलाफ अधिवक्ता […]

एसडीओ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

नवगछिया : बार एसोसिएशन, नवगछिया के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई. प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि नवगछिया के एसडीओ के न्यायालय में अधिवक्ता उपेंद्र नारायण चौधरी के साथ एसडीओ और आदेश पाल राजेंद्र पोद्दार ने दुर्व्यवहार किया. इसके खिलाफ अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. मुख्यमंत्री, सचिव, आयुक्त, डीएम के अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया व बिहार को भी प्रस्ताव की कॉपी फैक्स की गयी. बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र, प्रभारी महासचिव कृष्ण कुमार आजाद, सत्यनारायण चौधरी उर्फ कौशल, रजनीश कुमार सिंह, नंदलाल यादव, विभाष प्रसाद सिंह, अनुज चौधरी, कुंदन चौधरी आदि मौजूद थे.
इधर एसडीओ ने भी लिखा बार एसोसिएशन को पत्र
एसडीओ मुकेश कुमार ने भी बार एसोसिएशन को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि 23 दिसंबर को वह लिपिकों के साथ बैठक कर रहे थें. अधिवक्ता बिना किसी सूचना के उनके वेश्म में आ गये. उन्हें ससम्मान कुर्सी पर बैठाया गया. अधिवक्ता ने अतिक्रमण की समस्या के बारे में बताया. उनकी सारी बातों को सुनकर उन्हें संतुष्ट किया गया. उनके साथ अमर्यादित व्यवहार नहीं किया गया है.
पीरपैंती : प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी ने रेफरल अस्पताल में कार्यरत डॉ बीना भारती पर मरीजों, जनप्रतिनिधियों व उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मंगलवार की सुबह रिफातपुर पंचायत की मुखिया अपने बेटे पुत्र निशांत उर्फ मिठू पांडे के साथ रेफरल अस्पताल गयी थीं. मुखिया का आरोप है कि वह डॉ दिवाकर पोद्दार से बात कर रही थीं.
इसी दौरान डॉ बीना भारती ने उनके बेटे मिठू पांडे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें चेंबर से निकाल दिया. इसी बीच पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार व आशीष कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद साह, पंसस प्रतिनिधि ललन कुमार के साथ प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी अस्पताल पहुंचीं. इन लोगों का आरोप है कि उन्हें भी डॉक्टर ने चेंबर से बाहर जाने को कहा. डॉ प्रणव ने डाॅ वीणा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. प्रमुख ने सीएस डॉ विजय कुमार को मोबाइल से मामले की जानकारी दी. सीएस ने कहा कि मामले की लिखित जानकारी देने पर जांच की जायेगी.
जनप्रतिनिधियों ने डॉ वीणा को तत्काल अस्पताल से हटाने की मांग की है.
कहती हैं डॉक्टर : डॉ दिवाकर पोद्दार व उनकी पत्नी डॉ बीना भारती ने कहा कि वे रोगी देख रहे थे. पहले मुखिया पुत्र ने जिंदा प्रमाणपत्र पर सत्यापित करने को कहा. उन्हें भीड़ खत्म होने पर आने को कहा गया. प्रमुख को हम नहीं पहचान सके. लगाये गये आरोप गलत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें