ऐसा भी होता है . 2016 में घर से शराब मिलने पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
Advertisement
घर आगे से सील, पीछे से खुला
ऐसा भी होता है . 2016 में घर से शराब मिलने पर पुलिस ने की थी कार्रवाई नाथनगर : शराबबंदी के बाद शराब कारोबार के खिलाफ सुस्ती बरत रही मधुसूदनपुर पुलिस को साल भर पहले पब्लिक ने गनोरा बादरपुर स्थित कारोबारी के घर से शराब पकड़ कर दिया. पुलिस ने आनन-फानन में कारोबारी का घर […]
नाथनगर : शराबबंदी के बाद शराब कारोबार के खिलाफ सुस्ती बरत रही मधुसूदनपुर पुलिस को साल भर पहले पब्लिक ने गनोरा बादरपुर स्थित कारोबारी के घर से शराब पकड़ कर दिया. पुलिस ने आनन-फानन में कारोबारी का घर आगे से तो सील कर दिया, मगर कारोबारी ने उसी घर के पीछे की दीवार काट कर उसमें रहना शुरू कर दिया. वर्तमान स्थिति यह है कि उस घर में शराब कारोबारी अपने पूरे परिवार के साथ आराम से रह रहा है. घर आगे से सील है जिससे छेड़छाड़ नहीं की गयी है,
मगर घर के पीछे करीब दो फीट दीवार काट कर उस होकर अंदर जाने-आने का रास्ता बना दिया गया है. हैरत की बात यह है कि उस घर में दो मंजिल है जिसमें नीचे सरकारी योजना से सामुदायिक भवन बना है और ऊपर इंदिरा आवास योजना से निजी मकान. उधर इन सब चीजों से मधुसुदनपुर पुलिस पूरी तरह अनिभज्ञ है. जबकि उक्त मकान गनोरा बादरपुर चौक के मुख्य मार्ग पर है जहां पुलिस हमेशा गश्त करने और शराब के खिलाफ छापेमारी का दावा करती है. थानाप्रभारी ने तो बस उस कारोबारी को नोटिस तामिला कराकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली, जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस का गश्ती दल चौक पर आता है. वहां कुछ देर रुकता है और फिर वापस चला जाता है. उन्हें सील किये घर की ताजा हालत से कोई लेना-देना नहीं है.
क्या था मामला : 10 जुलाई 2016 को आम लोगों ने गनोरा बादरपुर की मीरा देवी ,जीरा देवी व मनोज चौधरी को शराब कारोबार करने का आरोप लगाया था तथा पुलिस से उसे पकड़ने का गुहार लगा रहे थे. मगर पुलिस ने लोगों की शिकायत को अनसुना कर दिया. इसके बाद करीब सौ की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और उक्त कारोबारी के घर से व बगल के बगीचे से भारी मात्रा मे शराब बरामद की गयी थी. लोगों ने पुलिस के खिलाफ क ई घंटे सड़क जाम भी किया था. इसके बाद पुलिस ने मीरा देवी ,जीरा देवी को मामले का आरोपित बनाया और उसके घर को सील किया. पुनः 19 दिसंबर 2016 को घर के पीछे से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी.
सब्जी दुकान की महिला पार्टनर पर शराब बेचने का बना रहा था दबाव, पुलिस पहुंची तो भागा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement