भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना पर छोटे से लेकर बड़े काम को सही और योजनाबद्ध तरीके से किया जायेगा. इस काम में कुछ देरी भी होगी. देरी भले हो लेकिन योजना पर काम पूरी तरह दुरुस्त होगा. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना के लिए जो भी काम हो, वह पूरी तरह सटीक हो और शहर के लोग इस योजना का लाभ ले सकें, इसके लिए कार्य को सही तरीके से कराया जायेगा. जिस योजना से शहर के लोगों का सीधा जुड़ाव होगा उसे किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर में स्मार्ट मोबाइल टावर लगाये जायेंगे. इसको लेकर बीएसएनएल के अलावा अन्य कंपनियों से भी बात की जायेगी.
Advertisement
भले देरी हो, पर पूरी व्यवस्था के साथ होगा योजना पर काम
भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना पर छोटे से लेकर बड़े काम को सही और योजनाबद्ध तरीके से किया जायेगा. इस काम में कुछ देरी भी होगी. देरी भले हो लेकिन योजना पर काम पूरी तरह दुरुस्त होगा. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना के लिए जो भी काम हो, […]
11 और चौराहों पर लगेंगे ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल शहर के 11 और चौक-चाैराहों पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए पंजाब की एक कंपनी से बात चल रही है. लगाये जानेवाले सिग्नल में आॅप्टिकल फाइबर और राउटर भी लगा रहेगा.
अवैध निर्माण वालाें को निगम भेजेगा नोटिस
शहर में बिना निगम की अनुमति लिये बनाये गये अपार्टमेंट वालों को निगम नोटिस भेजेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि नोटिस भेजने की कार्रवाई को लेकर निर्देश भी दिया जायेगा. सूत्रों की मानें तो जल्द ही इसके लिए नये अतिक्रमण प्रभारी की नियुक्ति होगी. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि नोटिस भेजने की प्रक्रिया तेज की जायेगी.
शहर बनेगा पॉलीथिन मुक्त
शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए निगम द्वारा अभियान चलाया जायेगा. शहर पूरी तरह पॉलीथिन मुक्त हो इसके लिए शहरवासियों को भी साथ देना और और संकल्प लेना होगा. नगर आयुक्त ने कहा कि लोग कपड़े के बने थैले का उपयोग करें, इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा.
एक से तीन वार्ड को बनाया जायेगा स्मार्ट
पूरे शहर के हर वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाने को लेकर पहले एक से तीन वार्ड को पूरी तरह स्मार्ट बनाया जायेगा. स्मार्ट इस तरह कि इस वार्ड के गली-मोहल्ले में घर के आगे नालों में कोई कचरा नहीं गिराये और लोग अपने वार्ड को खुद सुंदर और स्वच्छ बनायें. इसके लिए निगम एक से तीन वार्ड को चुना है. इस तरह हर घर में दो डस्टबीन दिया जायेगा जिसमें सूखा और गीला कचरा रखा जायेगा. यह अभियान जल्द शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement