भागलपुर : जिलाधिकारी आवास स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय जाने वाली मार्ग पर रविवार शाम करीब सात बजे तेज हवा के झोंके में एक विद्युत पोल का तार टूट कर गिर पड़ा. इस कारण तिलकामांझी से होकर मानिक सरकार चौक तक (आदमपुर फीडर) की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सूचना मिलने पर इंजीनियर गुलाम सरवर आजाद लाइन मैन के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित ट्रांसफारमर की आपूर्ति बंद कर आदमपुर फीडर को चालू किया.
जिसके कारण मानिक सरकार चौक तक की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है. उन्होंने बताया कि विद्युत तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. इसे जोड़ने का काम सोमवार सुबह किया जायेगा. उसके बाद हर इलाके को बिजली मिली.