भागलपुर : शहर में वाहन की तेज रफ्तार और बाइपास का न रहना सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है. पिछले तीन सालों में 20 से अधिक मौतें सिर्फ तेज रफ्तार और बाइपास के नहीं रहने के कारण हुई है.
हर 28 घंटे में एक दुर्घटना : भागलपुर में हर 28 घंटे में एक सड़क दुर्घटना हो रही है. साल के 365 दिन में 312 सड़क दुर्घटना वर्ष 2013 में हुई है. यानी हर 28 घंटे में एक दुर्घटना. शहर की सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ता जा रहा है. इस कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं. पिछले एक साल के आंकड़े चौंकानेवाले हैं.
पहली जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक के 365 दिनों में 312 सड़क दुर्घटनाएं जिले भर में हुई हैं. इसमें 50 से अधिक मौतें भी हुई है. दूसरी ओर जिले की सड़कों पर 1,77,824 बड़े-छोटे चल रहे हैं. लेकिन सड़कें जस की तस है. जिस अनुपात में गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, उस अनुपात में सड़कों का विकास नहीं हुआ. अतिक्रमण के कारण सड़कों की चौड़ाई कम होती जा रही है.