17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साहित है सर्राफा बाजार

भागलपुर : अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार सज-धज कर तैयार है. दो मई को तृतीया तिथि होने से सर्राफा व्यवसायियों ने पहले ही तरह-तरह के लुभावने ऑफर की घोषणा की है. कहीं हरेक प्रकार के डायमंड की खरीदारी पर 10 प्रतिशत तो कहीं 20 प्रतिशत की छूट, तो कहीं हरेक प्रकार की खरीदारी पर […]

भागलपुर : अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार सज-धज कर तैयार है. दो मई को तृतीया तिथि होने से सर्राफा व्यवसायियों ने पहले ही तरह-तरह के लुभावने ऑफर की घोषणा की है. कहीं हरेक प्रकार के डायमंड की खरीदारी पर 10 प्रतिशत तो कहीं 20 प्रतिशत की छूट, तो कहीं हरेक प्रकार की खरीदारी पर निश्चित उपहार तो कहीं 10 ग्राम सोने के आभूषण की खरीदारी पर सोना का सिक्का मुफ्त मिलेगा.

यहां पर है उपहार की योजना

तनिष्क शोरूम में 10 ग्राम सोने के आभूषण की खरीद पर सोने का सिक्का मुफ्त दिया जायेगा व दो लाख व उससे अधिक मूल्य के हीरे के आभूषणों की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. यहां पर दो मई तक यह ऑफर उपलब्ध होगा. मार्केटिंग व रिटेल के वाइस प्रेसीडेंट संदीप कुलहल्ली ने बताया कि इस अवसर पर ग्राहक इंस्टॉलमेंट स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं.

साथ ही कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं. हरि ओम लक्ष्मी नारायण शोरूम में हरेक प्रकार के आभूषण की खरीदारी पर निश्चित उपहार की योजना है. संचालक हरिओम वर्मा ने बताया यहां पर हीरा, कुंदन, जड़ाऊ, सोने की ज्वेलरी, लक्ष्मी हार, पशली, सोने की घड़ी आदि मिलेगी. ग्राहकों को सोने की घड़ी भा रही है, जो डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपये तक में लेडिज व जेंट्स दोनों डिजाइन में उपलब्ध है. स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक विजय आनंद ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर उनका शोरूम सजा लिया गया है. उनके यहां पर सभी प्रकार की डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर दाम में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

अभी चांदी 420 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं सोना 28500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहे हैं. वहीं जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह का कहना है भागलपुर में महानगर का प्रचलन अभी शुरू ही हो रहा है, इसलिए लोग हल्के वजन के आभूषण का ऑर्डर दे रहे हैं. अक्षय तृतीया की तिथि दो मई को अधिक खरीदारी की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें