भागलपुर: मतदान के बाद सभी इवीएम को राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाये गये वज्र गृह में सील कर दिया गया. संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वज्र गृह बनाया गया है.
वज्र गृह सीलिंग के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, चुनाव अभिकर्ता व कई प्रत्याशी मौजूद थे. सामान्य प्रेक्षक बीएन कृष्णैया ने भी सीलिंग पर विशेष निगरानी रखी. गुरुवार की रात आठ बजे से ही मतदान कर्मी इवीएम लेकर राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंचने लगे थे.
सभी इवीएम जमा कराते-कराते सुबह हो गया और शुक्रवार दिन के करीब नौ बजे इवीएम जमा कराने का सिलसिला समाप्त हुआ. इसके बाद सभी आवश्यक कार्रवाई करने व तमाम प्रशासनिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम को विधानसभा वार वज्र गृह में सील कर दिया गया. इसके बाद मतदान कर्मियों के विभिन्न कागजात (स्टैचुरी व नन स्टैचुरी पैकेट) को सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई.
शाम साढ़े पांच बजे के आसपास विभिन्न बक्सों में इसे सील कर दिया गया. इवीएम सीलिंग के दौरान मौजूद विभिन्न प्रत्याशियों के साथ-साथ चुनाव अभिकर्ता व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान के आंकड़े से संबंधित कागजात दिये गये. वज्र की गृह की सुरक्षा के संबंध में बताया गया कि यहां सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है. वज्र गृह की सुरक्षा तीन चक्रों में होगी और सीआरपीएफ के जवान अंदरूनी सर्किल में तैनात रहेंगे. इसके बाद बीएमपी व पुलिस के अन्य जवान तैनात रहेंगे.