नाथनगर: नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में बेखौफ दर्जन भर अपराधियों ने शनिवार को जम कर उत्पात मचाया. रंगदारी नहीं देने से गुस्साए बदमाश बंदूक के बल पर किसानों के खेत पर आ धमके. इस दौरान बदमाशों ने खेत की रख वाली कर रही एक महिला को पहले जम कर पीटा और फिर उसी की हंसिया से उसका हाथ काट दिया.
Advertisement
महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, काटा हाथ, जिंदा दफनाने का दुस्साहस
नाथनगर: नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में बेखौफ दर्जन भर अपराधियों ने शनिवार को जम कर उत्पात मचाया. रंगदारी नहीं देने से गुस्साए बदमाश बंदूक के बल पर किसानों के खेत पर आ धमके. इस दौरान बदमाशों ने खेत की रख वाली कर रही एक महिला को पहले जम कर पीटा और फिर उसी की […]
इससे भी मन नहीं भरा, तो महिला को निर्वस्त्र कर उसकी साड़ी का फंदा बना कर उसके गले में डाल दिया और दफनाने के लिए घसीटते हुए गंगा की तरफ ले जाने लगे. लेकिन, तब तक महिला के परिजन एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और अपराधी भाग खड़े हुए. बदमाशों के तांडव से डरे सहमे लोग देर रात नाथनगर थाना पहुंचे और नौ नामजद सहित 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
घायल महिला उर्मिला देवी के पति सियाराम मंडल ने बताया कि उनकी 20 एकड़ जमीन है, जिसमें कलाय की फसल लगी है. इस जमीन पर अपराधियों की सालों से नजर है. शनिवार को कुख्यात अपराधी झौआकोठी निवासी बिच्छो मंडल, अजय यादव, दशरथ यादव, दिनेश मंडल, सिंका यादव, पिंका यादव, लेंगड़ा यादव, भीम मंडल व बरारी निवासी अनिल मंडल आदि हथियार लेकर खेत पर पहुंच गये और खेत की रख वाली कर रही उर्मिला देवी को खेत छोड़ देने के लिए कहा. जब उर्मिला ने विरोध किया, तो सभी अपराधी उस पर टूट पड़े और बंदूक के कुंदे से उसे पीटने लगे. इसके बाद अपराधियों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसी की साड़ी का फंदा बना कर उसके गले में डाल घसीटते हुए गंगा नदी तरफ ले जाने लगे. आपस में बदमाश महिला को पानी में दफना देने की बात कह रहे थे. तब तक सूचना मिलने पर महिला के परिजन और ग्रामीण सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आते देख बदमाश महिला को छोड़ भाग निकले. सियाराम ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद लोगों ने महिला को कपड़े दिये और घर लाया. तब तक उर्मिला बेहोश हो चुकी थी. इसके बाद सभी उसको लेकर थाना पहुंचे, जहां से उसे रेफरल अस्पताल भेजा गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. मायागंज में रविवार की दोपहर में उसे होश आया. सियाराम ने बताया कि बदमाशों ने जयप्रकाश मंडल, विनोद मंडल, राम मंडल, संजय मंडल सहित दर्जनों किसानों से लेवी मांगी थी, लेकिन अपराधियों के डर से किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की.
नाथनगर के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जनीफ उद्दीन ने बताया िक मामले की शिकायत मिलते ही केस दर्ज हो गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस टीम शंकरपुर में लगातार गश्त कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement