जीएम के भागलपुर आगमन को लेकर भागलपुर स्टेशन पर सफाई से लेकर सभी विभागों के फाइलों को दुरुस्त किया जा रहा है. रविवार को प्लेटफॉर्म को पूरी तरह चकाचक किया जा रहा था. रेल पटरी से लेकर वाटर बूथ के टाइल्स को ब्रश से साफ किया जा रहा था. छह नंबर प्लेटफॉर्म पर सफाई होती ही नहीं है. लेकिन रविवार को इस प्लेटफॉर्म को साफ किया जा रहा था.
सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग की फाइल को दुरुस्त करने में लगे थे. सोमवार को दो बजे दिन में कोलकाता से सैलून से भागलपुर स्टेशन पहुंचेंगे. रात नौ बजे भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. उनके आगमन को लेकर सभी रेल पदाधिकारी तैयारी में लगे हैं. संभावना है कि वो कई योजनाओं को लेकर जानकारी देंगे और पहले की योजना को तेजी से करने का निर्देश भी देंगे.