भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के जरलाही में आपसी मारपीट का मामला थाना पहुंचा. थाना में शिकायत करने पहुंचे दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गयी. थाने में हंगामा होता देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाया और मामला शांत कराया. थाने पर शिकायत करने आयी महिला कामिनी ने कहा कि पुलिस उसकी शिकायत नहीं सुन रही जबकि उसकी सास के पक्ष की बात सुन रही है. कामिनी ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उसकी शादी हुसैनपुर के छोटू के साथ हुई थी.
उसके बाद से वह दहेज की मांग करने लगा. उसका कहना है कि सास तलत उर्फ डोमिनी, ससुर मो इस्लाम और उसकी ननद के कहने पर उसका पति भी उन लोगों के साथ मिलकर उसे पीटता है. दूसरी तरफ कामिनी की सास ने भी थाने में आवेदन दिया है. दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है.