भागलपुर : यूपी के अमर शुक्ला की बोलेरो एसएलएक्स भाड़े पर सतना, मध्य प्रदेश गयी. वहां चोरों ने उसे 23-24 की रात में चुरा लिया. बुधवार को यही बोलेरो जीरोमाइल थानाक्षेत्र जीरोमाइल चौक के समीप सिल्क मिल के पीछे एक मजार के पास लावारिस हालत में मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो से मिले कागजात से गाड़ी मालिक से संपर्क साधा. पुलिस के मुताबिक,
गाड़ी मालिक शुक्रवार तक भागलपुर पहुंच जायेंगे. यूपी के अमर शुक्ला ने अपनी बोलेरो एसएलएक्स (यूपी 32 सीए 9211) को भाड़े पर राजेंद्र सिंह को दिया. गाड़ी को सतना ले जाया गया. 23/24 नवंबर की रात मध्य प्रदेश के सतना जिले के सीपी कोतवाली क्षेत्र से दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को चोरों ने चुरा लिया. 24 नवंबर को सीपी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हो गया. बुधवार की सुबह यही बोलेराे जीरोमाइल चौक के समीप स्थित सिल्क मिल के पीछे लावारिस हालत में मिली.
मौके पर पहुंचे जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार मय पुलिस पहुंचे और गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में बोलेरो में रखे बैग से टाइ, महिला का अंडर गारमेंट, छोटा चाकू जबकि गाड़ी के अंदर एक जोड़ी लेडिज सैंडिल, एक-एक पांव का जेंट्स चप्पल मिला. अमर ने पुलिस को शुक्रवार तक भागलपुर पहुंचने की बात कहीं.