Advertisement
अंकपत्र के लिए छात्रों को करना होगा इंतजार
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2013-16 के पार्ट थ्री आर्ट्स का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है, लेकिन मार्क्सशीट व टीआर के लिए छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. तीनों पार्ट मिला कर लगभग 60 हजार छात्रों को मार्क्सशीट मिलना है. 59 कॉलेजों के 40 हजार छात्रों का रिजल्ट विवि के […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2013-16 के पार्ट थ्री आर्ट्स का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है, लेकिन मार्क्सशीट व टीआर के लिए छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. तीनों पार्ट मिला कर लगभग 60 हजार छात्रों को मार्क्सशीट मिलना है. 59 कॉलेजों के 40 हजार छात्रों का रिजल्ट विवि के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. पार्ट वन व टू के पेंडिंग रिजल्ट व प्रमोटेड के कारण दो हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है. परीक्षा के चार माह बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया है. सितंबर में पार्ट थ्री कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट जारी किया गया था. अबतक उन छात्रों को मार्क्सशीट नहीं मिल पाया है. कॉमर्स व साइंस संकाय के रिजल्ट प्रकाशित होने के एक माह से ज्यादा समय के बाद कॉलेजों को फाइनल टीआर विवि से भेजे हैं. आर्ट्स संकाय का फाइनल टीआर तैयारी का काम चल रहा है.
एजेंसी नहीं तैयार कर रही मार्क्सशीट : रिजल्ट तैयार करनेवाली एजेंसी का बकाया 20 लाख से अधिक की राशि विवि ने भुगतान नहीं किया है. इसे लेकर एजेंसी मार्क्सशीट तैयार करने का काम बंद कर दी है.
रिजल्ट के चार माह बाद छात्रों को मिलेगा मार्क्सशीट : सत्र 2014-16 पार्ट टू के साइंस, काॅमर्स व आर्ट्स के छात्रों को रिजल्ट के चार माह बाद मार्क्सशीट दिया जायेगा. विवि ने मार्क्सशीट तैयार कर लिया है. जल्द सभी कॉलेजों को पार्ट टू के तीनों संकाय का मार्क्सशीट भेज दिये जायेंगे.
प्रोवीसी ने पार्ट थ्री आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया
प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद ने शनिवार शाम तीन बजे पार्ट थ्री आर्ट्स के 59 कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया. उन्होंने बताया कि रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है, लेकिन पार्ट वन व टू में प्रमोटेड छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है. उन्होंने बताया कि विवि में पहली बार सभी कॉलेजों का एक साथ रिजल्ट जारी किया गया है. पूर्व में विवि से पार्ट-पार्ट में ही रिजल्ट जारी किया जाता था. एजेंसी से भी बात की जा रही है कि मार्क्सशीट तैयार कर कॉलेजों को अविलंब भेजे. इस संबंध में कुलपति से भी बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement