14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में जलने लगी सरकारी बिजली

बदलाव. रात आठ बजे आया ऑर्डर, नौ बजे नोटिस चस्पा, टीटीसी उपकेंद्र से शुरू हुई कार्रवाई भागलपुर : शनिवार को दिन भर ऊहापोह के बाद रात आठ बजे सरकारी बिजली कंपनी के पटना हेड क्वार्टर से भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया (बेसा) को मेल पर बिजली की आपूर्ति व्यवस्था फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल से अपने हाथों में […]

बदलाव. रात आठ बजे आया ऑर्डर, नौ बजे नोटिस चस्पा, टीटीसी उपकेंद्र से शुरू हुई कार्रवाई

भागलपुर : शनिवार को दिन भर ऊहापोह के बाद रात आठ बजे सरकारी बिजली कंपनी के पटना हेड क्वार्टर से भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया (बेसा) को मेल पर बिजली की आपूर्ति व्यवस्था फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल से अपने हाथों में लेने का निर्देश आया. निर्देश पर बेसा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात नौ बजे चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) नरेंद्र कुमार सिंह की ओर से जारी फ्रेंचाइजी कंपनी के नाम फाइनल टर्मिनेशन नोटिस को बीइडीसीपीएल के खरमनचक स्थित प्रधान कार्यालय में चस्पा कर दिया. मौजूद गार्ड सन्नी कुमार को नोटिस की भी कॉपी रिसीव कराया.
इसके बाद कार्ययोजना के तहत बिजली व्यवस्था को टेक ओवर कर लिया गया. रात लगभग 9.10 बजे से फ्रेंचाइजी क्षेत्र भागलपुर सेंट्रल सहित अलीगंज, नाथनगर व कहलगांव विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र में सरकारी बिजली जलने लगी है. फ्रेंचाइजी कंपनी की उजागर कमियों पर ऊर्जा विभाग ने शुक्रवार को ही एकरारनामा रद्द कर दिया था. इसके बाद से आगे की कार्रवाई शुरू हो गयी थी. हेड क्वार्टर से निर्देश और गाइड लाइन का केवल इंतजार हो रहा था, ताकि उक्त प्रक्रिया से फ्रेंचाइजी कंपनी क्षेत्र के बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर कोई असर न पड़े.
टीटीसी विद्युत उपकेंद्र से शुरू हुआ कब्जा
फ्रेंचाइजी एरिया की बिजली को टेक ओवर कराने के लिए पटना से तीन सदस्यों की टीम भागलपुर पहुंची थी. टीम में वरीय प्रबंधक (राजस्व) अनूप कुमार, सहायक विद्युत अभियंता(राजस्व) नजमूस साकीम व एक अन्य शामिल थे. पटना के अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में बेसा के उप महाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह व इनकी टीम ने टीटीसी उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति को अपने हाथों में लेना शुरू कर दिया. टीटीसी के बाद सिविल सर्जन, मोजाहिदपुर व अन्य विद्युत उपकेंद्र पहुंच कब्जा जमाया गया.
इस दौरान पहले से कार्यरत फ्रेंचाइजी के कर्मचारी (स्विच बोर्ड ऑपरेटर) से वर्तमान आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली और लॉग बुक कब्जे में ले लिया. फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारी से सरकारी बिजली कंपनी के एसबीओ ने सहयोग करने की बात कही. उप महाप्रबंधक श्री सिंह ने फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वह सभी अगर सेवा-शर्त के अनुसार फिट आये, तो उन्हें एसबीपीडीसीएल में काम करने का मौका मिलेगा.
पहले से टीम थी तैयार, आदेश का था इंतजार: फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल को टर्मिनेट करने के बाद ही भागलपुर की बिजली को टेक ओवर करने के लिए कार्य योजना बन गयी थी. अस्थायी तौर पर इंजीनियरों व एसबीओ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी थी. केवल आदेश का इंतजार हो रहा था. आदेश आने के साथ प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन से सूचित कर दिया गया. इसके साथ ही वह सभी विद्युत उपकेंद्र व बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को अपने हाथों में लेकर कामकाज शुरू कर दिया.
टेक ओवर के समय अस्थायी तौर पर हुई थी प्रतिनियुक्ति : सरकारी बिजली कंपनी जब फ्रेंचाइजी एरिया की बिजली व्यवस्था को टेक ओवर कर रहे थे, तो इस दौरान अस्थायी तौर पर इंजीनियर और एसबीओ की विद्युत उपकेंद्रों में प्रतिनियुक्त की गयी थी. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के लिए दीपक चौधरी, मोजाहिदपुर पावर हाउस के लिए अभिषेक कुमार सिंह, टीटीसी व सीएस विद्युत उपकेंद्र के लिए रश्मि रेखा, नाथनगर के लिए यशवीर हयात, सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र के लिए एसएन उपाध्याय
, बरारी के लिए लाल मोहम्मद अंसारी, सबौर के लिए अजीत कुमार, जगदीशपुर के लिए केशव कुमार, गोराडीह के लिए दीपक चौधरी, सन्हौला विद्युत उपकेंद्र के लिए स्वर्णिम कुमार, पकड़तल्ला भदेर व पीरपैंती के लिए प्रियंका व मायागंज विद्युत उपकेंद्र के लिए रंजीत कुमार की अस्थायी प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
मायागंज बिजली ऑफिस में बंटी मिठाइयां : फ्रेंचाइजी कंपनी का एग्रिमेंट रद्द करने की खुशी में शनिवार को मायागंज बिजली ऑफिस में मिठाइयां बंटी थी. अधिकारी और कर्मचारी एक-दूसरे को धन्यवाद दिया . गले मिल खुशियां बांटी गयी. अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा फ्रेंचाइजी एरिया की बिजली की घर वापसी हुई है. मौके पर रवींद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, मनोज भारती, अजय पोद्दार, लाल मोहम्मद अंसारी, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे.
फ्रेंचाइजी कंपनी : दफ्तर में पसरा रहा सन्नाटा, 55 कर्मियों को अभी तक नहीं मिला है वेतन
टर्मिनेशन की खबर पर खरमनचक स्थित बीइडीसीपीएल के प्रधान कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. अधिकारी व कर्मचारी आदेश आने के इंतजार में थे. कामकाज प्रभावित रहा. बिजली से संबंधित कार्य कराने के लिए उपभाक्ताओं की संख्या नगण्य रही. राजस्व नहीं के बराबर आया. कंपनी के सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि देर शाम तक टर्मिनेशन के नोटिस के मिलने का इंतजार रहा. देर रात जानकारी हुई कि आदेश आ गया है, लेकिन मिला नहीं है. रविवार को अवकाश है. सोमवार को राेजाना की तरह दफ्तर पहुंचेंगे. ऐसे भी लगभग 55 कर्मियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है. फ्रेंचाइजी कंपनी का जैसा आदेश होगा, उस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अभी नहीं, एक दिसंबर से करें सरकारी बिजली कंपनी के काउंटर पर बिल जमा
फ्रेंचाइजी व्यवस्था छीनने के बाद अब एसबीपीडीसीएल से उपभोक्ताओं को एसएमएस से सूचित किया जा रहा है कि भागलपुर क्षेत्र में विद्युत वितरण फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल की सेवा समाप्त कर दी गयी है. उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत विपत्र का भुगतान बीइडीसीपीएल के कर्मी या काउंटर अथवा ऑनलाइन न करें. उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान एसबीपीडीसीएल काउंटर पर एक दिसंबर से कर सकते हैं. विद्युत उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है. बता दें कि फिलहाल कंज्यूमर आइडी वहीं रहेगा, जो फ्रेंचाइजी कंपनी से जारी हुअा है. केवल बिल विपत्र का स्वरूप बदलेगा. बाद में कभी इसे बदल कर सरकारी आइडी किया जा सकता है.
मोजाहिदपुर थाने के सामने शिफ्ट होगा बिजली ऑफिस
मोजाहिदपुर विद्युत डिवीजन कार्यालय मोजाहिदपुर थाने के सामने सरकारी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. बेसा के अधिकारियों ने बिल्डिंग का निरीक्षण भी कर लिया है. वर्तमान में बिल्डिंग की चाबी बीइडीसीपीएल के पास है, जो उनसे लिया जायेगा. या फिर ताला तोड़ कर बिल्डिंग को अपने कब्जे में लेगा. बता दें कि भागलपुर में बिजली निजीकरण के बाद बीइडीसीपीएल ने सरकारी बिल्डिंग से दफ्तर को पटल बाबू रोड स्थित सुपर मार्केट में शिफ्ट कर दिया था, तभी से इसका संचालन सुपर मार्केट में ही हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें