जनवरी से शुरू होगा काम, 15 मई तक करेगा फाइनल
Advertisement
बीएयू को बाढ़ से मिलेगी राहत, डूबने से बचेंगे गांव-टोले
जनवरी से शुरू होगा काम, 15 मई तक करेगा फाइनल भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय को बाढ़ की विभीषिका से राहत मिलेगी. इसके पीछे बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को सरकार से मंजूरी मिल गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर को स्फूर्ति भी आ गयी है. विभागीय अधिकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के पीछे तटबंध […]
भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय को बाढ़ की विभीषिका से राहत मिलेगी. इसके पीछे बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को सरकार से मंजूरी मिल गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर को स्फूर्ति भी आ गयी है. विभागीय अधिकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के पीछे तटबंध की सुरक्षा के लिए रेलिंग का निर्माण कराया जायेगा. इससे आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय जलमग्न नहीं होगा. इसका फायदा आसपास के वैसे गांव-टोलों को भी मिलेगा,
जो कल तक गंगा उफनाने पर डूब जाया करते थे. तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 332 लाख खर्च होंगे. सुदृढ़ीकरण कार्य जनवरी से होगा. विभाग ने टेंडर निकाला है. तकनीकी बिड चार दिसंबर को खुलेगा. सफल संवेदकों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिस कार्य एजेंसी के नाम पर फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. विभाग से चयनित एजेंसी के लिए काम फाइनल कराने की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. जो कोई भी एजेंसी हो, उन्हें 15 मई 2018 तक काम पूरा करना होगा.
काम कराने के लिए फंड जारी
तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर के नाम फंड जारी कर दिया गया है. केवल अब टेंडर डिसाइड होना बाकी है. टेंडर डिसाइड होने के साथ काम शुरू करा दिया जायेगा.
डिवीजन ऑफिस के लिए संयुक्त भवन में मिला कमरा
बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर के आॅफिस के लिए संयुक्त भवन में कमरा मिल गया है. ऑफिस का संचालन होने लगा है. बाढ़ नियंत्रण विभाग गठित होने के बाद डिवीजन कार्यालय के लिए जगह नहीं मिल रही थी. लगभग साल भर तक जहां अधिकारी निजी मकान में किराये पर रहते थे, वहीं से कार्यालय का संचालन किया जा रहा था. कार्यालय भवन के लिए प्रमंडलीय आयुक्त तक को लिखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement