भागलपुर : बहुत दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बना अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू की हत्या का खुलासा होने को है. इस मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को भागलपुर पुलिस ने राज्य के बाहर जाकर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त को भागलपुर लाकर एक अज्ञात स्थल पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है.
10 अक्तूबर को दोपहर बाद अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू अपने घर से निकले थे. 11 अक्तूबर को जेल रोड के पास उनकी बाइक मिली थी, जबकि कटिहार जिले के पोठिया में उनकी लाश मिली. इस मामले में अब तक भीखनपुर के माशूक खान व पंकज कुमार ठाकुर काे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़े गये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शहर के तीन थानेदारों को भेजा गया था.