23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच में सुबह साढ़े आठ से रात नौ बजे तक का हाल, सात विभाग से नौ नर्सें रहीं गायब

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज में ज्यों-ज्यों नियम बदल रहे हैं, त्यों-त्यों यहां कार्यरत नर्स अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए अलग-अलग हथकंडा अपनाने लगी है. रविवार को प्रभात खबर की ओर से सात विभाग की पड़ताल की गयी. इसमें नौ नर्स अपनी ड्यूटी से गायब मिली. इन नर्सों का ड्यूटी से […]

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज में ज्यों-ज्यों नियम बदल रहे हैं, त्यों-त्यों यहां कार्यरत नर्स अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए अलग-अलग हथकंडा अपनाने लगी है. रविवार को प्रभात खबर की ओर से सात विभाग की पड़ताल की गयी. इसमें नौ नर्स अपनी ड्यूटी से गायब मिली. इन नर्सों का ड्यूटी से गायब रहने में मेट्रॉन की बड़ी भूमिका है.

उनके शह पर ही नर्स एटेंडेंस बनाकर ड्यूटी से गायब हो जाती है. अधिकतर नर्स अपना एटेंडेंस बनाकर कहीं चली जाती है. जब ड्यूटी ऑफ होता है, फिर एटेंडेंस बना देती है. इस तरह का खेल लगातार चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन नर्स को ड्यूटी पर रखने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाया, तो दूसरा नुस्खा तैयार कर लिया गया.

एटेंडेस बनाकर गायब हो गयीं नर्स
अस्पताल के मनोरोग, चाइल्ड, इएनटी, आइ, ऑर्थो, पैथोलॉजी, मेडिसिन आदि वार्ड की पड़ताल की गयी. इसमें नर्स को अपनी ड्यूटी से गायब पाया गया. मालूम हुआ कि नर्स ने अपना एटेंडेस बना लिया है, लेकिन ड्यूटी से गायब हैं. मनोरोग विभाग से सिंधु कुमारी, चाइल्ड विभाग से वीणा-सेकेंड, इएनटी से रिंकी थर्ड, आई विभाग से आरती सेकेंड, आर्थों विभाग से मनोरमा, पैथोलॉजी विभाग से करुणा फर्स्ट, मेडिसिन विभाग से रीना थर्ड, अनिता फर्स्ट गायब थी. इनमें मनोरमा और करुणा को मालूम हुआ कि कोई उनकी जानकारी ले रहा है, तो भागी-भागी ड्यूटी पर लौट आयी.

अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने किया था निरीक्षण, रोका था 80 नर्सों का वेतन
20 दिन पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया था, जिसमें उनकी मनमानी उजागर हुई थी. ड्यूटी से 80 नर्स गायब मिली थी. उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए वेतन रोक दिया गया था. अस्पताल में फिर एक बार नर्सें अस्पताल अधीक्षक के उदार रवैया का फायदा उठाने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें