सबौर: डीपीएस भागलपुर में समर कैंप का समापन बच्चों, प्रशिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा धूम धाम से किया. कैंप में विभिन्न वर्गो के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. बच्चों ने कैंप में खेलकूद, तैराकी व विभिन्न कला विधाओं के अलग अलग गुर सीखे, जिन में मूर्ति कला, पेंटिंग, पॅाटरी और मंजूषा आर्ट आदि प्रमुख रहे.
नृत्य कक्षाओं में बच्चों ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला के साथ-साथ पाश्चात्य नृत्य कला के भी गुर सीखे. तैराकी, क्रिकेट और टेबल टेनिस में जिला स्तरीय व अंतरराज्यीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का कौशल सिखाया गया.
विद्यालय के प्रो वाइस चेयर मैन राजेश श्रीवास्तव ने बच्चों के इस उत्साह जनक भागीदारी को समाज के प्रति जारूकता बढ़ने वाला बताया. कैंप के उपरांत आयोजित प्रदर्शनी पर विद्यालय प्राचार्या अरूणिमा चक्रवर्ती ने बच्चों को इस अवसर पर सीखे गये हुनर को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने कैंप के अनुभवों को अविस्मरणीय बताया.