भागलपुर : फिर शहर में फुटपाथ के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. तिलकामांझी पुलिस ने मंगलवार को दोपहर बाद करीब एक बजे से लेकर तीन बजे तक तिलकामांझी चौक से लेकर डिक्शन मोड़ तक अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. इस दौरान दर्जनों गुमटी, दुकान व ठेले को हटा दिया गया.
दोपहर बाद करीब एक बजे से एडिशनल सीओ रविंद्र कुमार की अगुवाई में तिलकामांझी एवं आर्म्स पुलिस सड़क पर उतरी. इस दौरान पुलिस ने तिलकामांझी चौके से लेकर कचहरी चौक फिर कचहरी चाैक से लेकर डिक्शन मोड़ तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. निगम के बुलडोजरों ने तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, घंटाघर चौक के फुटपाथ पर लगे ठेला, खोमचा, रेडिमेड दुकान को हटाया. इसके अलावा इस रूट पर लगे अवैध होर्डिंग्स-बैनर को बुलडोजर ने नोच डाला.