21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर आज से

भागलपुर : होटल चिन्मय इन में शनिवार को प्रभात खबर का दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर का शुभारंभ होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दिनों तक एक ही छत के नीचे देश के जाने-मानी रियल एस्टेट कंपनियां द्वारा अपना फ्लैट व जमीन बुकिंग कराने का मौका प्रभात खबर दे रहा […]

भागलपुर : होटल चिन्मय इन में शनिवार को प्रभात खबर का दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर का शुभारंभ होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दिनों तक एक ही छत के नीचे देश के जाने-मानी रियल एस्टेट कंपनियां द्वारा अपना फ्लैट व जमीन बुकिंग कराने का मौका प्रभात खबर दे रहा है. आप फ्लैट व जमीन बुकिंग कराने के लिए सोच रहे हैं, तो चले आइये प्रभात खबर के दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर में. ऐसा सुनहरा अवसर अपने हाथों से जाने नहीं दीजिए. इस प्रोपर्टी फेयर का आयोजन प्रभात खबर कर रहा है. नौलखा के समीप होटल चिन्मय इन में 11 एवं 12 नवंबर को प्रोपर्टी फेयर लगेगा.

एक छत के नीचे मिलेंगे पूर्णिया, सिलीगुड़ी और पटना के बिल्डर
प्रभात खबर दे रहा है होटल चिन्मय इन में फ्लैट, जमीन बुक कराने का सुनहरा मौका
प्रोपर्टी फेयर में शामिल रियल इस्टेट कंपनी, डेवलपर्स व एजेंसियां
बाबा विश्वनाथ वैद्यनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड Â मैत्री कंस्ट्रक्शंस एंड प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड
पनोरमा हाइट्स एडीआरएस
संदीप जी रियल इस्टेट आशीर्वाद
केके वेंचर
श्रीराम कंस्ट्रक्शन
कुचिना
विक्रमशिला डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
कुबेर आशियाना
बैंक ऑफ इंडिया
ये होंगी खासियत : स्मार्ट सिटी भागलपुर में जमीन, फ्लैट के अलावा पूर्णिया, सिलीगुड़ी, पटना आदि स्थानों पर अगर आप अपने सपनों काे साकार करने की सोच रहे हैं और आशियाना बसाना चाह रहे हैं, तो वहां की बड़ी रियल इस्टेट कंपनियों एवं एजेंसियां इस मेले में हिस्सा ले रही हैं. यहां आकर उनसे आप लोग रु-ब-रु हो सकते हैं और विश्वसनीयता के आधार पर उनसे संपर्क कर सकते हैं. साथ ही होम लोन के लिए बैंक ऑफ इंडिया भी सम्मिलित हो रही है.
मेला में प्रवेश नि:शुल्क
मेला में प्रवेश नि:शुल्क होगा. साथ ही आनेवाले विजिटर को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा. इस प्रोपर्टी फेयर का मुख्य उद्देश्य कम कीमत पर लोगों को अच्छे लोकेशन पर फ्लैट या जमीन मुहैया कराना है. साथ रियल एस्टेट की कई प्रमुख कंपनियों द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी भी उपलब्ध कराना है, ताकि ग्राहकों को अच्छे टाउनशिप में अपना आशियाना बसाने का मौका मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें