17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीवा विवि नहीं जा सकी टीएमबीयू की टीम

दुर्भाग्य : खिलाड़ियों से खिलवाड़ कर रहा है तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम की प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं जाने पर गुरुवार को विवि खेल कार्यालय के बाहर महिला खिलाड़ियों ने हंगामा किया व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रार को भी उनके कार्यालय में […]

दुर्भाग्य : खिलाड़ियों से खिलवाड़ कर रहा है तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम की प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं जाने पर गुरुवार को विवि खेल कार्यालय के बाहर महिला खिलाड़ियों ने हंगामा किया व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रार को भी उनके कार्यालय में घेराव किया. रजिस्ट्रार ने टीम के जाने की भरोसा दिलाने के बाद महिला खिलाड़ी वापस विवि खेल विभाग लौटी. देर शाम कार्यालय के लोगों ने खिलाड़ियों से कहा कि टिकट व पैसे की व्यवस्था नहीं होने से टीम नहीं जायेगी.
रात में महिला खिलाड़ियों को बिना सुरक्षा के ही घर जाना पड़ा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि खेल के नाम पर विवि खिलाड़ियों से खिलवाड़ कर रहा है. छात्र नेता डॉ अजीत कुमार सोनू ने कहा कि खेल के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये विवि वसूल रहा है. टीम को बाहर भेजने के लिए विवि के पास पैसा नहीं है.
विवि की लापरवाही से प्रतियोगिता में नहीं मिली इंट्री : रीवा विवि मध्यप्रदेश में 12 नवंबर से इस्ट जोन अंतर विवि महिला कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है. टीएमबीयू को बुधवार की शाम मेल पर रीवा विवि से भाग लेने के लिए पत्र भेजा गया. खेल विभाग आनन-फानन में फाइल तैयार कर विवि से पैसे देने की मांग की, लेकिन विवि में ही फाइल लटक गयी. कुलपति बाहर थे, इस कारण फाइल पर हस्ताक्षर नहीं हो सका. सवाल उठता है कि रीवा में प्रतियोगिता होने की तिथि पहले से निर्धारित थी. टीएमबीयू को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिल पायी. क्या यह खेल के प्रति विवि की लापरवाही नहीं है.
महिला खिलाड़ियों ने लगाये कई गंभीर आरोप : विवि की महिला कबड्डी टीम में शामिल काजोल कुमारी, चांदनी, मधु, मोनिका, चुन्नी, साधना, निकेता, मीनू कुमारी आदि ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार की शाम ही विवि खेल विभाग पहुंच गये थे. उन्हें अर्धनिर्मित खेल हॉस्टल में रखा गया. रात के खाने की व्यवस्था नहीं की गयी थी.
खिड़की नहीं रहने से गुरुवार की सुबह विवि में दौड़ने आनेवाले युवकों ने सोने के दौरान पत्थर फेंका. अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. कोई सुरक्षा विवि की ओर से नहीं दी गयी. खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि जब टीम नहीं जानी थी, तो खेल विभाग के लोग उसी समय लौटा सकते थे. झूठा आश्वासन देकर परेशान किया गया. रजिस्ट्रार ने भी गलत भरोसा दिला कर शाम तक रुकने के लिए मजबूर किया. देर शाम कहा कि टीम नहीं जायेगी. बिना सुरक्षा घर जाना पड़ा.
महिला खिलाड़ियों ने विवि प्रशासन पर लगाये कई गंभीर आरोप
क्रीड़ा सचिव ने कहा : इंट्री के लिए देर शाम रीवा विवि से आया है पत्र
खेल के नाम पर राजनीति
विवि क्रीड़ा सचिव प्रो सदानंद झा ने बताया कि खेल के नाम पर कुछ छात्र नेता राजनीति कर रहे हैं. इंट्री के लिए रीवा विवि से बुधवार शाम ही पत्र प्राप्त हुआ है. किसी तरह मेल से उसी दिन इंट्री भी भेज दी गयी, लेकिन मैच फिक्सर में विवि का नाम ही नहीं जोड़ा गया. प्रयास किया गया कि आने-जाने का पैसा विवि से मिल जाता है, तो टीम भेज दी जायेगी. विवि ने पैसे का अनुमोदन नहीं किया. जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह गलत व बेबुनियाद है. स्टेडियम में दिन व रात गार्ड सुरक्षा में तैनात रहते हैं. किसी के राजनीति से खिलाड़ी गलत बयानबाजी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें