पांच साल के जनादेश का करार, 20 माह में तोड़ दिया नीतीश कुमार : शरद यादव
Advertisement
जनादेश के खिलाफ जाने वाले नेताओं को इवीएम बटन दबा कर कुचल दें
पांच साल के जनादेश का करार, 20 माह में तोड़ दिया नीतीश कुमार : शरद यादव इसी शाहजंगी के मैदान से की थी घोषणा, मिट्टी में मिल जायेंगे भाजपा से हाथ नहीं मिलायेंगे भागलपुर : शाहजंगी मैदान में सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि इसी शाहजंगी मैदान में […]
इसी शाहजंगी के मैदान से की थी घोषणा, मिट्टी में मिल जायेंगे भाजपा से हाथ नहीं मिलायेंगे
भागलपुर : शाहजंगी मैदान में सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि इसी शाहजंगी मैदान में नीतीश कुमार ने घोषणा की थी मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. इसके बाद महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई बहुमत के साथ रिकार्ड जीत हासिल की. लेकिन नीतीश कुमार ने पांच साल के जनादेश के करार को महज 20 महीने में ही तोड़ दिया. जनादेश के खिलाफ जाने वाले सभी नेताओं की पहचान हो चुकी है. आनेवाले चुनाव में इवीएम का बटन दबा कर ऐसे नेताओं को कुचल देना है. शरद ने कहा कि लालू प्रसाद पहले महागठबंधन में शामिल नहीं हो रहे थे.
वह नीतीश की बात को अनसुना करते रहे. लेकिन उनकी पहल के बाद महागठबंधन बना. जब नीतीश मुख्यमंत्री बने तो भाजपा के साथ षड्यंत्र कर लालू प्रसाद व उनके परिवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने लगे. उन्होंने कहा कि बिहार का बुरा हाल है. किसान परेशान हैं. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. सृजन घोटाले जैसे मामले सामने आ रहे हैं.
गरीब जनता का पैसा लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन जारी रहेगा. लोगों के साथ महागठबंधन जिंदाबाद के नारे भी लगाये. इस मौके पर सांसद अली अनवर, प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन राय, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र यादव ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन पर जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी राहुल रंजन, हसीन अख्तर, दिवाकर, केदार यादव, मेंहदी हसन के अलावा पूर्व मेयर वीणा यादव भी मंच पर मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement