17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाटों की नये सिरे से होगी बंदोबस्ती

िनर्देश. आयुक्त ने की प्रमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि जिले में नौ बालू घाट की बंदोबस्ती नये सिरे से होगी. इन घाटों का पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र नहीं मिला, इस कारण ठेका रद्द हो गया था. एक दिसंबर से नये नियम से सभी प्रखंडों में बालू […]

िनर्देश. आयुक्त ने की प्रमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि जिले में नौ बालू घाट की बंदोबस्ती नये सिरे से होगी. इन घाटों का पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र नहीं मिला, इस कारण ठेका रद्द हो गया था. एक दिसंबर से नये नियम से सभी प्रखंडों में बालू और छर्री बिक्री की दुकान खुल रही है. इसको लेकर खनिज विभाग लाइसेंस देगा. वे प्रमंडलीय सभागार में शुक्रवार को प्रमंडलीय टास्क की बैठक को संबाेधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 10 नवंबर तक दुकान का लाइसेंस देने के लिए आवेदन लिया जायेगा.
घाटों के बंदोबस्तधारी अब सीधे बालू नहीं बेच पायेंगे. बालू उन्हें खनिज निगम को देना होगा. बैठक में बताया गया कि विभाग ने भागलपुर और बांका जिले के लिए घाट पर 900 रुपए में 100 सीएफटी ( चार टन) बालू बंदोबस्तधारी से लेने का प्रस्ताव दिया है. इस पर बंदोबस्तधारी से आपत्ति मांगी गयी है. घाट से बालू जीपीएस लगी गाड़ियों से लाया जायेगा. डीएम की अध्यक्षता में भाड़ा तय होगा. डिपो से दुकानदार को किस रेट में बालू और छर्री दिया जायेगा, इसका रेट अभी तय नहीं किया गया है. मौके पर आइजी, भागलपुर व बांका के डीएम, पुलिस अधीक्षक, खनन पदाधिकारी, वन पदाधिकारी व वन संरक्षक उपस्थित थे.
जिला स्तर पर टीम का गठन करके अवैध
बालू व्यापार पर कसी जायेगी नकेल
पांच एकड़ में बनेगा खनिज निगम का डिपो
बालू और छर्री रखने के लिए खनिज निगम का डिपो होगा. इसके लिए तिलकामांझी, कहलगांव और जगदीशपुर में जमीन देखी गई है. डिपो के लिए करीब पांच एकड़ जमीन की जरूरत है. कमिश्नर ने रैयती जमीन पर लघु खनिज होने की सूचना होने पर नीलामी की कार्रवाई करने के लिए कहा.
अवैध बालू व्यापार पर लगायें नकेल
कमिश्नर ने कहा कि अवैध बालू व्यापार पर नकेल लगायें. इसको लेकर एसपी जिला स्तर पर छापेमारी के लिए कमेटी गठित करें. नियमित निगरानी करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें