शराबबंदी की सफलता के लिए पुलिस ने ग्रामीणों से की चर्चा
जगदीशपुर : चोरी छिपे शराब बेचने व पीने वालों के खिलाफ योगीवीर के ग्रामीणों व पुलिस मित्रों द्वारा रविवार को जागरूकता अभियान चलाने के बाद सोमवार को थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने ग्रामीणों के साथ गांव में एक बैठक की. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अवैध शराब का धंधा करने वालों और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है.
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि गांव में चोरी छिपे शराब बेचने वालों की सूचना दें. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सूचना देने वालों के नाम भी गुप्त रखे जायेंगे. बैठक मे धर्मेंद्र महतो, अशोक महतो, हरेराम महतो, रासबिहारी महतो, विमला देवी, पानो देवी, रंजन प्रसाद, प्रमोद साह, रामविलास महतो, रंजीत साह आदि मौजूद थे.