एसआइटी हेड रमेश कुमार ने बताया कि दीपक वर्मा अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर आये थे, पर वह अधूरा था. उन्हें फिर से संपत्ति का पूरा दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करने को कहा गया है. दीपक वर्मा ने एसआइटी हेड को बताया है कि वह शहर में नहीं थे इस वजह से 12 अक्तूबर को उपस्थित नहीं हो सका.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय नियुक्ति घोटाला मामले सोमवार को एसआइटी छह लोगों से पूछताछ करेगी. इनमेंं बीएयू में नियुक्त हुए लोग शामिल हैं. एसआइटी ने जिन्हें उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है उनमें मो अरसद अनवर, दीपक कुमार वर्णवाल, तारिक, हरविंदर कुमार और कैलाश प्रजापति शामिल हैं. जांच के दौरान इनपर पैसे देकर नियुक्त होने की बात सामने आ रही है. इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो नौकरी छोड़ चुके हैं.