21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बनेगा रिंग बांध

नवगछिया: जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक रिंग बांध बनाने की योजना को राज्य व केंद्र की सरकारों ने स्वीकृति दे दी है. 42 करोड़ की लागत से इस योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा. इस योजना से इस्माइलपुर प्रखंड की पांच पंचायत गंगा नदी से पूरी तरह सुरक्षित हो जायेंगी. नवगछिया प्रखंड की खगड़ा पंचायत के […]

नवगछिया: जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक रिंग बांध बनाने की योजना को राज्य व केंद्र की सरकारों ने स्वीकृति दे दी है. 42 करोड़ की लागत से इस योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा. इस योजना से इस्माइलपुर प्रखंड की पांच पंचायत गंगा नदी से पूरी तरह सुरक्षित हो जायेंगी. नवगछिया प्रखंड की खगड़ा पंचायत के साहू परबत्ता, खगड़ा जगतपुर आदि गांवों को भी बाढ़ की विभीषिका से निजात मिलेगी. पिछले 10 वर्षों से नवगछिया व इस्माइलपुर प्रखंडों के लोग, जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के नेता सरकार से यह मांग कर रहे थे.

भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि पिछले माह दिल्ली में सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपीन मंडल, अवधेश शर्मा व भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने मुलाकात कर यह समस्या रखी थी. मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही यह कार्य होगा.

इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर प्रखंड की पांच पंचायतों की मुख्य समस्या बाढ़ है. अगर बाढ़ से लोगों को निजात मिल जाये, तो इस्माइलपुर प्रखंड भी नवगछिया के अन्य प्रखंडों की तरह विकास की मुख्यधारा से जुड़ जायेगा. भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, अवधेश शर्मा, जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल इस महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकृत कराने के लिए प्रयासरत थे. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और समय से पहले कार्य शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें