उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने किया. संयोजक डॉ डीपी सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हर वर्ष स्मारक समिति द्वारा नि:शुल्क शिविर लगाया जाता है. सचिव डॉ एसपी सिंह व पटेल फाउंडेशन के कुमार संतोष ने अतिथियों का स्वागत किया.
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अविस्मरणीय कार्य किया. शिविर में अलग-अलग विभाग के चिकित्सक डॉ विनोद कुमार, डॉ भारत भूषण, डॉ अनिता कुमारी, डॉ केके सिंह, डॉ मणिभूषण, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ मृत्युंजय चौधरी, डॉ मनीष कुमार, डॉ बीके जायसवाल, डॉ प्रखर उपाध्याय, डॉ संजय निराला, डॉ वरुण कुमार, डॉ अमित आनंद, डॉ विजय झा, डॉ सलमान हिंदी, डॉ शुभंकर आदि का योगदान रहा. स्वास्थ्य जांच के साथ दवा भी नि:शुल्क वितरण किया गया. शिविर आयोजन में आदित्य कुमार, विश्वजीत चौधरी, रवि शेखर, रोशन कुमार का सहयोग रहा. शिविर में मधेपुरा विवि के उप कुलपति प्रो फारूक अली, कमल जायसवाल, आशीष सिंह, सुनील अग्रवाल, संजय भाई उपस्थित थे.