बीडीओ ने बताया कि तिनटंगा घाट पर अत्यधिक भीड़ होती है. जेसीबी से घाट को दुरुस्त कराया जा रहा है. अन्य सभी घाटों की स्थिति अच्छी है. घाटों पर बैरिकेडिंग और रोशनी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी है.
पर्व के दौरान घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर गोताखोर तैनात रहेंगे. टोला सेवक, किसान सलाहकार, स्वच्छता प्रेरक को लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए लगाया गया है. उन्होंने बताया कि छठ को लेकर प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. किसी को कोई परेशानी हो तो प्रशासन को सूचना दें.