आयोजन: टीएमबीयू की मेजबानी में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता, एलएनएमयू व दुर्ग विवि ने जीते अपने मैच

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को सुबह के सत्र में 10 मैच खेले गये. महिला वर्ग में केआइआइटी विवि भुवनेश्वर टीम के नहीं आने पर एलएन मिथिला विवि को वाक ओवर दिया गया. जबकि पुरुष वर्ग में दुर्ग विवि की टीम ने उत्कल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 11:43 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को सुबह के सत्र में 10 मैच खेले गये. महिला वर्ग में केआइआइटी विवि भुवनेश्वर टीम के नहीं आने पर एलएन मिथिला विवि को वाक ओवर दिया गया. जबकि पुरुष वर्ग में दुर्ग विवि की टीम ने उत्कल विवि टीम को 25-23 से और महिला वर्ग में भी दुर्ग विवि टीम को वाक ओवर दिया गया. वीकेएस विवि की महिला टीम मैदान में नहीं पहुंची.
इधर टीएमबीयू टीम ने पुरुष व महिला वर्ग में जीत से शुरुआत की. दोपहर खेले गये मुकाबले में टीएमबीयू की टीम ने बीएचयू टीम को 31-22 से पराजित किया. दूसरे राउंड में टीएमबीयू की टीम ने विश्व भारती निकेतन को 13-6 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. शाम में खेले गये महिला वर्ग में मुकाबला में टीएमबीयू की टीम ने सरगुजा विवि टीम को 20-1 से पराजित कर दूसरे राउंड में जगह बनायी. इस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार से दोनों वर्गों में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. समन्वयक संतोष वर्मा ने बताया कि मंगलवार से क्वार्टर स्तर के मैच खेला जायेगा. कुछ मैच नॉक आउट के बचे हैं.

Next Article

Exit mobile version