10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज : तीन बच्चों के साथ दंपती को गांव से बाहर निकाला

सुलतानगंज: थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक दंपती को तीन बच्चों के साथ ग्रामीणों ने गांव से जबरन बाहर निकाल दिया. दंपती का अनुरोध व पुलिस दबाव भी काम नहीं आया. जब दंपती ने घर छोड़ कर जाने से इंकार किया, तो गांव के कुछ लोग मारपीट करने पर उतारू हो गये. नवादा निवासी […]

सुलतानगंज: थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक दंपती को तीन बच्चों के साथ ग्रामीणों ने गांव से जबरन बाहर निकाल दिया. दंपती का अनुरोध व पुलिस दबाव भी काम नहीं आया. जब दंपती ने घर छोड़ कर जाने से इंकार किया, तो गांव के कुछ लोग मारपीट करने पर उतारू हो गये. नवादा निवासी उक्त दंपती पूरे परिवार के साथ दुर्गापूजा के दिन से ही गांव से बाहर किसी काम से गया हुआ था.

गुरुवार शाम को वापस लौटने पर घर में नहीं घुसने दिया गया. पूरा परिवार बच्चों के साथ रात भर बाहर रहा. फिर इस परिवार ने थाने में पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में इस परिवार ने घर में प्रवेश किया. पुलिस के जाने के बाद फिर से गांव के कई लोग जुट गये. लोगों ने इस परिवार के मुखिया से कहा कि तुम्हारी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है. इस कारण समाज के लोगों की बदनामी होती है. इसलिए समाज के लोगों ने फैसला किया है कि पत्नी व बच्चे के साथ तुम लोग यहां नहीं रह सकते हो.

टेंपो बुला कर पूरे परिवार को चढ़ा दिया : ग्रामीणों ने दंपती को जबरन घर से निकाल दिया. मौके पर एक टेंपो को लाया गया. जिस पर पति-पत्नी, पांच वर्षीय पुत्र और दो पुत्री को चढ़ा कर गांव के बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद यह पूरा परिवार कहां गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है. कहा जाता है कि इस परिवार की गांव में एक खाद की दुकान भी थी, जिसे बंद करा दिया गया.
गांव से बाहर निकाल दिये गये दंपती ने सुबह में थाना पहुंच कर घर में नहीं घुसने देने की शिकायत की थी. थाना से पुलिस बल भेज कर महिला व उनके पति को घर में प्रवेश कराया गया था. विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझा दिया गया था. पुलिस के आने के बाद घर से जबरन भगा दिये जाने का मामला फिलहाल संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा किया गया होगा तो दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार सिंह, थाना इंस्पेक्टर, सुलतानगंज
महिला को पति, बच्चे सहित गांव से बाहर करने के लिए ग्राम कचहरी में आवेदन मिला है. 29 लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर समाज से बाहर करने का निर्णय करने के बारे में जानकारी दी है. महिला के परिवार के लोगों ने भी घर से बाहर निकाल दिये जाने की जानकारी फोन पर दी. फिर महिला, पति व उनके तीन बच्चे को ग्रामीणों ने घर से निकाल दिया है. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया है. महिला को हर हाल में घर में रहने की इजाजत ग्राम कचहरी द्वारा दी जायेगी. महिला से संपर्क किया जा रहा है.
मीरा देवी, सरपंच, अबजूगंज, सुलतानगंज
महिला अपने पति के साथ शुक्रवार को घटना की जानकारी देने पहुंची थी. उनके परिवार व ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली गयी है. यह जो निर्णय लिया गया है, यह सही नहीं है. महिला को हर हाल में सुरक्षा व सम्मान के साथ गांव में रखने का प्रयास कर रही हूं.
मनोरमा देवी, मुखिया, अबजूगंज, सुलतानगंज
महिला के पति तीन भाई हैं. इनमें से कई ने महिला के गांव में रहने का विरोध करते हुए बताया कि महिला बार-बार घर से बिना कुछ कहे भाग जाती है. इससे परिवार की प्रतिष्ठा का हनन होता है. गांव के लोगों ने दबाव देकर कहा कि अगर महिला का गांव से बहिष्कार नहीं होगा, तो ग्रामीण परिवार के लोगों का बहिष्कार करेंगे. गांव व परिवार(पति के भाई व अन्य) के अन्य लोगों ने बैठ कर गांव से निकालने का निर्णय लिया है.
पति के परिजन, अबजूगंज, सुलतानगंज
पंचायत में लिया फैसला
दंपती ने फैसले का विरोध जताया. इस पर गांव के लोगों ने बताया कि यह पंचायत का फैसला है. इसका आदेश लिखित है. परिवार को रहने देने का विरोध कर रहे गांव के लोगों ने कहा कि लिखित फैसला का पालन करना ही होगा. काफी हो हंगामा के बाद इस परिवार को घर से जरूरी सामान निकालने दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें