भागलपुर: सांसद व भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि फिलहाल पूरा बिहार कांट्रैक्ट पर चल रहा है. मंत्रलय व मुख्यमंत्री भी कांट्रैक्ट पर ही हैं. अब उनके दिन भी लदने वाले हैं. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा व मोदी की लहर है और इसका असर भागलपुर में भी दिख रहा है.
सांसद श्री हुसैन ने कहा कि नमो पहली बार भागलपुर आ रहे हैं और उनकी यह सभा भी ऐतिहासिक होगी. इसमें अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है. लोगों ने नमो को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. सैंडिस कंपाउंड में होनेवाली सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. प्रशासन ने काफी दूर बैरीकेडिंग लगायी है. उन्होंने कहा कि सभा में ज्यादा व्यवधान न पैदा करे प्रशासन. सुरक्षा जरूरी है, लेकिन जनता को न रोका जाये. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर भी परेशानी थी, जिसे दूर कर ली गयी है और उसके लिए परमिशन भी मिल गया है.
भागलपुर में तिकोना मुकाबला का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा की भी जानकारी मिली है, लेकिन वह भी भागलपुर की जनता से दूर ही रहना चाहते हैं. इसलिए भागलपुर के एक किनारे में अपनी सभा कर रहे हैं. नियोजित शिक्षक के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पूरे बिहार को ही कांट्रैक्ट पर दे दिया है. भाजपा की सरकार आने पर केंद्र से नियोजित शिक्षक को पूरी मदद की जायेगी. चुनावी मुद्दा के संबंध में श्री हुसैन ने कहा कि इस चुनाव में देश ही सबसे बड़ा मुद्दा है. स्थानीय जो भी मुद्दे हैं, उसे उन्होंने पूरा किया है. पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, लोकसभा प्रभारी राजेश वर्मा, विपिन शर्मा, दीपक वर्मा, मृणाल शेखर आदि मौजूद थे.
विक्रमशिला की तसवीर करेंगे भेंट
नरेंद्र मोदी को सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी विक्रमशिला की तसवीर भेंट करेंगे. सांसद श्री हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने नालंदा का ध्यान रखा, मोदी की सरकार आने पर विक्रमशिला का ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि नमो की सभा के बाद 17 अप्रैल को सुशील मोदी की सभा जगदीशपुर व नारायणपुर में होगी. 18 को रामविलास पासवान व नंदकिशोर यादव की सभा सन्हौला व पीरपैंती में, 19 को नितिन गड़करी व सुशील मोदी व 19 को ही रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा की भी सभा होगी.