भागलपुर: लखीसराय रेलखंड पर रविवार को नक्सलियों द्वारा रेल ट्रैक उड़ाने की घटना के बाद सोमवार से किऊल-भागलपुर रेलखंड के ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसआरपी अमिताभ दास ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रैक की सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर से ट्रैक की पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी है. इस रेलखंड के सभी स्टेशनों पर भी सुरक्षा को निर्देश दिये गये हैं.
वहीं सोमवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवान और स्टेशन परिसर में जीआरपी के जवान तैनात थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार के निर्देश पर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ द्वारा मेटल डिटेक्टर से यात्रियों व उनके समानों को चेक किया जा रहा था.
प्लेटफॉर्म एक से छह तक जवान सुरक्षा में लगे हुए थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा में जवानों को लगाया गया है. रात को भी जवानों द्वारा गश्ती की जा रही है. बाहरी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.