जिला प्रशासन ने सामान्य प्रशासन को भेजा आरोप वाला पत्र
Advertisement
बाइपास का 32 मौजा का नक्शा भू अर्जन कार्यालय से लिया था, जो उन्होंने नहीं वापस किया.
जिला प्रशासन ने सामान्य प्रशासन को भेजा आरोप वाला पत्र पूर्व एडीएम के बारे में निकलेगा सार्वजनिक नोटिस, सात दिनों का रहेगा समय भागलपुर : सृजन घोटाले में फरार वारंटी पूर्व जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह अपने साथ बाइपास के 32 मौजा का नक्शा लेकर भाग गये हैं. उन्होंने बतौर भू अर्जन पदाधिकारी […]
पूर्व एडीएम के बारे में निकलेगा सार्वजनिक नोटिस, सात दिनों का रहेगा समय
भागलपुर : सृजन घोटाले में फरार वारंटी पूर्व जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह अपने साथ बाइपास के 32 मौजा का नक्शा लेकर भाग गये हैं. उन्होंने बतौर भू अर्जन पदाधिकारी बाइपास का नक्शा लेने के बाद लौटाया नहीं है. उनसे बार-बार रिमाइंडर देकर नक्शा मांगा गया था. इसके अलावा उक्त पदाधिकारी पर अन्य गंभीर आरोप हैं. जिला प्रशासन ने सामान्य प्रशासन को विभिन्न आरोपों वाला पत्र भेजा है. सामान्य प्रशासन स्तर से उनके खिलाफ सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित होगा. नोटिस प्रकाशन के सात दिनों के भीतर हाजिरी देनी होगी और अपने ऊपर लगे आरोप पर जवाब देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू होगी.
प्रेम कुमार के पास से मिला था नक्शा. डीएम के स्टेनो रहे प्रेम कुमार के घर पर एसआइटी ने जो छापेमारी की थी, उसके घर से एक नक्शा मिला था. यह नक्शा भी बाइपास योजना से ही जुड़ा नक्शा था. यह नक्शा आरोपित प्रेम कुमार ने तत्कालीन डीएम वीरेंद्र यादव को दिखाने के नाम पर भू अर्जन विभाग से मंगवाया था. इस फाइल को मंगाने के बाद दोबारा विभाग में फाइल नहीं लौटी. कई बार फाइल के कस्टोडियन (जिम्मेवार) कर्मी ने मौखिक तौर पर प्रेम कुमार से फाइल मांगी, तो उनके द्वारा जवाब मिलता रहा कि डीएम साहब के पास है. जब तत्कालीन डीएम वीरेंद्र यादव का तबादला हो गया तो प्रेम बताने लगा कि फाइल कहीं रखा हुआ है, नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement