23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे मध्य शहर की बत्ती गुल सीएस उपकेंद्र ब्रेकडाउन

भागलपुर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में हंगामे के बाद ब्रेकडाउन मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर रिस्टोर भी नहीं हुआ था कि सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते मध्य शहर की बिजली लगभग पांच घंटे ठप रही. शुक्रवार शाम लगभग चार बजे से लेकर रात लगभग नौ बजे तक मध्य शहर अंधेरे में डूबा […]

भागलपुर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में हंगामे के बाद ब्रेकडाउन मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर रिस्टोर भी नहीं हुआ था कि सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते मध्य शहर की बिजली लगभग पांच घंटे ठप रही. शुक्रवार शाम लगभग चार बजे से लेकर रात लगभग नौ बजे तक मध्य शहर अंधेरे में डूबा रहा. दरअसल, ब्रेकडाउन की सूचना के बाद कंपनी के लाइनमैन व इंजीनियर ने फॉल्ट ढूंढ़ने में तीन घंटे, तो लाइन को रिस्टोर करने में दो घंटे लगा दिया.

गोपालपुर के पास 33 हजार वोल्ट की लाइन का जंफर कटा था. जानकार इंजीनियर की मानें, तो जंफर बना कर आपूर्ति बहाल कराने में अधिकतम ढाई घंटे लगता है. मगर, यहां पांच घंटे लगा. सीएस विद्युत उपकेंद्र पर ही टीटीसी विद्युत उपकेंद्र स्थापित है, जिसके चलते इनके भी सभी फीडर की आपूर्ति ठप रही.

हंगामे के बाद बिजली चालू, बारिश से ब्रेकडाउन
इधर अलीगंज उपकेंद्र में साढ़े पांच घंटे हंगामे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी. लगभग 20 मिनट की आपूर्ति के बाद बारिश के चलते गुड़हट्टा चौक पर 11 हजार वोल्ट के तार में फॉल्ट आने से मिरजानहाट फीडर ब्रेकडाउन हो गया. यह फीडर चालू भी नहीं हुआ था कि विक्रमशिला फीडर ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते सुबह साढ़े नौ बजे से देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें