भागलपुर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में हंगामे के बाद ब्रेकडाउन मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर रिस्टोर भी नहीं हुआ था कि सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते मध्य शहर की बिजली लगभग पांच घंटे ठप रही. शुक्रवार शाम लगभग चार बजे से लेकर रात लगभग नौ बजे तक मध्य शहर अंधेरे में डूबा रहा. दरअसल, ब्रेकडाउन की सूचना के बाद कंपनी के लाइनमैन व इंजीनियर ने फॉल्ट ढूंढ़ने में तीन घंटे, तो लाइन को रिस्टोर करने में दो घंटे लगा दिया.
गोपालपुर के पास 33 हजार वोल्ट की लाइन का जंफर कटा था. जानकार इंजीनियर की मानें, तो जंफर बना कर आपूर्ति बहाल कराने में अधिकतम ढाई घंटे लगता है. मगर, यहां पांच घंटे लगा. सीएस विद्युत उपकेंद्र पर ही टीटीसी विद्युत उपकेंद्र स्थापित है, जिसके चलते इनके भी सभी फीडर की आपूर्ति ठप रही.