भागलपुर : सृजन घोटाले में 10 केसों (भागलपुर के नौ व सहरसा के एक) की जांच कर रही सीबीआइ के पास आठ और केस देने की तैयारी चल रही है. पिछले दिनों सात प्रखंड में सरकारी राशि की अवैध निकासी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. वहीं ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर नजारत शाखा में एक और प्राथमिकी करवायी जानी है. यहां 10 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो जायेगी.
गृह विभाग को सीबीआइ के पिछले केस के साथ संबंधित केस को क्लब (जोड़ने) करने का पत्र भेजा जायेगा. डीएम के निर्देश पर विभिन्न प्रखंड में सरकारी राशि के बारे में जांच की गयी. इन जांच के आधार पर संबंधित प्रखंड के बीडीओ ने कोतवाली थाने में अवैध निकासी को लेकर मामला दर्ज करवाया. इन अवैध निकासी का आधार मुख्य रूप से बैंकिंग फ्राॅड ही सामने आया. दर्ज प्राथमिकी में सन्हौला प्रखंड में 23 करोड़, गोराडीह में 4 करोड़, शाहकुंड में 8 करोड़, पीरपैंती में 9 कराेड़, जगदीशपुर