14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड फीस को लेकर कोर्ट में सुनवाई आज

भागलपुर : बीएड फीस को लेकर हाइकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी है. इसमें फीस को लेकर कोर्ट का आदेश आ सकता है. बीएड फीस एक लाख पांच हजार रुपये को लेकर बीएड कॉलेज व विवि प्रशासन आमने-सामने है. सत्र 2017-19 के लिए नामांकन के दौरान कॉलेजों के द्वारा छात्रों से प्रथम किस्त के रूप […]

भागलपुर : बीएड फीस को लेकर हाइकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी है. इसमें फीस को लेकर कोर्ट का आदेश आ सकता है. बीएड फीस एक लाख पांच हजार रुपये को लेकर बीएड कॉलेज व विवि प्रशासन आमने-सामने है. सत्र 2017-19 के लिए नामांकन के दौरान कॉलेजों के द्वारा छात्रों से प्रथम किस्त के रूप में 80,800 रुपये लेने की बात सामने आयी थी. विवि प्रशासन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कॉलेजों को निर्देश दिया था कि छात्रों से दो वर्ष की फीस के रूप में एक लाख पांच हजार लिये जाये.

प्रथम किस्त 55 हजार रुपये लिये जाये. बीएड कॉलेज संघ ने विवि का निर्देश को मानने से इंकार कर दिया था. फीस की खींचतान से नामांकन तिथि बढ़ा नौ अक्तूबर कर दी गयी है. बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमर कुमार साहा ने बताया कि फीस को लेकर कोर्ट से बुधवार को निर्णय आ सकता है. कोर्ट के आदेश का सम्मान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विवि में नौ अक्तूबर को होनेवाली बैठक में संघ के लोग शामिल होंगे, लेकिन फीस के मुद्दे पर कोई बात नहीं की जायेगी. कोर्ट के निर्णय आने तक 80,800 रुपये ही लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें