भागलपुर : प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम जुलूस को लेकर बिजली की आंखमिचौनी दो दिनों तक होती रही. इन दो दिनों में कही 20 घंटे, तो कुछ इलाके में 36 घंटे लोगों को बिजली कट का सामना करना पड़ा है. सदर अनुमंडलाधिकारी से बिजली चालू करने का निर्देश नहीं मिलने के बहाने फ्रेंचाइजी कंपनी ने कटौती का खूब खेल खेला. इससे अधिकतर इलाके में पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा. रविवार रात लगभग दो बजे निशान जुलूस निकल गया, इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारियों को रही.
इसके बावजूद सदर अनुमंडलाधिकारी से बिजली चालू करने का निर्देश नहीं मिलने का बहाना बना खामोश रहे. इसके चलते घंटों बिजली कटी रही. बिजली की कटौती से मध्य व दक्षिणी शहर अंधेरे में डूबे रहे. सोमवार को भी मुहर्रम को लेकर नाथनगर इलाके की बिजली ठप रही. चंपानगर फीडर को रात लगभग आठ बजे तक बंद कर रखा गया. लोगों से जब इस बात की जानकारी मिली कि शाम लगभग छह बजे जुलूस निकल गया है, तो भी बिजली चालू नहीं किया गया. इससे पहले यूनिवर्सिटी फीडर ब्रेकडाउन रहने से बिजली ठप रही. मोजाहिदपुर पावर हाउस के फीडर सहित भीखनपुर फीडर की भी बिजली कटौती की गयी.