नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर चौक के पास सोमवार की सुबह बारिश के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे पूर्णिया जिला के मधुबन चौक निवासी विभाष चंद्र झा की पत्नी सुनीता देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. बस में वह खिड़की किनारे बैठी थी. बस पलटने से वह खिड़की में फंस कर बेहोश हो गयी. बस पर सवार अन्य यात्रियों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे में बस पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सभी घायलों ने किसी तरह निजी अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया. हादसे के बाद बस के चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. मृतका के बेटे आनंद झा ने रंगरा थाना को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया.
थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है. मृतका के बेटे आनंद झा ने बताया कि वह अपनी मां के साथ देवघर मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर पूर्णिया लौट रहा था. भागलपुर पहुंचने पर पूर्णिया के लिए वे पवन रथ पर सवार हुए थे.