10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह व दहेज प्रथा बंद कराने की शपथ

नाथनगर : सूबे के मुखिया के आदेश पर नाथनगर के विभिन्न सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों ने बाल विवाह व दहेज प्रथा को बंद कराने की शपथ ली. नाथनगर, ललमटिया, मधुसुदनपुर, कजरैली आदि थाने में पुलिसकर्मियों ने शपथ ली. रेफरल अस्पताल, बीआरसी, सभी स्कूलों में पदस्थ कर्मियों ने कसम खायी. वहीं सबौर में भी बाल विवाह […]

नाथनगर : सूबे के मुखिया के आदेश पर नाथनगर के विभिन्न सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों ने बाल विवाह व दहेज प्रथा को बंद कराने की शपथ ली. नाथनगर, ललमटिया, मधुसुदनपुर, कजरैली आदि थाने में पुलिसकर्मियों ने शपथ ली. रेफरल अस्पताल, बीआरसी, सभी स्कूलों में पदस्थ कर्मियों ने कसम खायी. वहीं सबौर में भी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए समारोह आयोजित कर शपथ ली गयी. फरका पंचायत के मुखिया रामवरण यादव, समाजसेवी भागवत चौबे, जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने ने गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

अंचल में सीओ तरुण केशरी, प्रखंड में बीडीओ ममता प्रिया एवं सीडीपीओ मीना कुमारी, थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में शपथ दिलायी गयी.

स्वास्थ्यकर्मियों ने ली शपथ : भागलपुर. सदर हॉस्पिटल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अगुवाई में मौजूद एएनएम नर्सों, डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने बाल विवाह व दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने की शपथ ली. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार, सदर अस्पताल के प्रभारी डाॅ अशरफ रिजवी, डीआइओ डॉ मनोज कुमार चाैधरी आदि मौजूद रहे. वहीं एसएसपी कार्यालय से लेकर शहर के सभी थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाल विवाह व दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने की शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें