13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू: छात्र संघ चुनाव को ले पुलिस ने मांगे छात्रों के नाम, उपद्रवी छात्रों पर पुलिस की नजर

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विवि गेस्ट हाउस में विवि, जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई. चुनाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव में गड़बड़ी करनेवाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन छात्रों […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विवि गेस्ट हाउस में विवि, जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई. चुनाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव में गड़बड़ी करनेवाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन छात्रों पर पुलिस की पैनी नजर है. विवि से उपद्रवी छात्रों की लिस्ट पुलिस प्रशासन ने मांग की है. रजिस्ट्रार प्रो शंभुनाथ सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर तीन अक्तूबर को कोर्ट से फैसला आना है, लेकिन विवि चुनाव की तैयारी पूरी रखेगा. जिला प्रशासन के अधिकारी को भी चुनाव संबंधित सारी तैयारी पूरी करने के लिए कहा है. चुनाव शांतिपूर्ण हो. इसे लेकर 29 कॉलेजों के प्राचार्यों को भी हिदायत दी गयी है.

पुलिस प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरा सहयोग करने की बात कही है. 29 कॉलेज के अंतर्गत संबंधित विवि थाना को भी चुनाव के दौरान तैनात रहने का निर्देश जारी करने जा रहा है. उन्होंने आशंका जताया है कि दूर-दराज के कुछ कॉलेज में गड़बड़ी का प्रयास किया जा सकता है.

ऐसे कॉलेजों पर विवि व पुलिस प्रशासन की नजर है. चुनाव को लेकर 29 कॉलेज के लिए पर्यवेक्षक बनाये जा रहे हैं. चुनाव के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ उपेंद्र साह को चुनाव संबंधित कार्य के लिए आइक्यूसी सेल का कार्यालय उपलब्ध कराया गया है. सारा काम वह इसी कार्यालय से करेंगे. विवि के अधिकारी ने बताया कि कॉलेज स्तर पर छात्र संघ चुनाव 13 अक्तूबर को होना है. चार अक्तूबर से कॉलेजों में उम्मीदवार छात्र अपना नामांकन करा सकते हैं. बैठक में कुलपति प्रो नलिनीकांत झा, डीएम आदेश तितर मारे, एसएसपी मनोज कुमार, एसडीओ रोशन कुशवाहा, पूर्व डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार आदि उपस्थित थे.

चार अक्तूबर को नामांकन, 13 को मतदान
टीएमबीयू ने छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम की तिथि पूर्व में ही घोषित कर दिया है. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि कॉलेज स्तर पर चार अक्तूबर से उम्मीदवार नामांकन करेंगे. पांच अक्तूबर को आवेदन की स्क्रूटनी की जायेगी. छह को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. सभी अंगीभूत कॉलेजों में 13 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे. सुबह आठ से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. 14 अक्तूबर को वोट की गिनती व रिजल्ट घोषित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विवि स्तर पर 17 अक्तूबर को ही नामांकन से लेकर वोट की गिनती व परिणाम की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें