Advertisement
सधुआ चापर में ताजिया जुलूस के दौरान रोड़ेबाजी, दर्जन भर जख्मी
नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ चापर में निकाले गये ताजिया जुलूस के दौरान अखाड़े को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी में दोनों ओर के लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की सूचना पर रंगरा थाना के थानाध्यक्ष एके आजाद अतिरिक्त पुलिस […]
नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ चापर में निकाले गये ताजिया जुलूस के दौरान अखाड़े को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी में दोनों ओर के लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की सूचना पर रंगरा थाना के थानाध्यक्ष एके आजाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए नवगछिया के एसडीओ व एसडीपीओ को सूचना दी. इसके बाद एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन रंगरा के प्रभारी बीडीओ राजीव कुमार रंजन, सीओ जितेंद्र कुमार राम मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर शांत कराया. शांतिपूर्वक पहलाम संपन्न कराने के लिए एसडीओ ने रंगरा के थानाध्यक्ष एके आजाद को खुद मौजूद रहने का निर्देश दिया. एहतियात के तौर पर अखाड़ा स्थल पर छह दंडाधिकारी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों तैनात किया गया.
क्या है मामला : सधुआ चापर में पछियारी मुस्लिम टोला व बिचली मुस्लिम टोला के बीच ताजिया जुलूस के दौरान अखाड़ा निकालने को लेकर पिछले 10 साल से विवाद हो रहा है. पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो चुकी है. पछियारी मुस्लिम टोला का अखाड़ा प्राथमिक विद्यालय सधुआ के मैदान पर होता है. लोगों का कहना है कि बिचली टोला के लोग अपने टोले में ही पहला करते हैं. लोगों का कहना है कि इस बार बिचली टोले के लोग भी प्रावि साधुआ के अखाड़ा स्थल पर पहुंचकर पहलाम करने लगे. पछियारी टोला के लोग इसका विरोध करने लगे, जिससे दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. बात बढ़ने पर दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी.
लोकमानपुर में जुलूस के दौरान मारपीट में युवक जख्मी
खरीक . लोकमानपुर में जुलूस निकालने के दौरान शिवमंदिर के पास कुछ लोगों हुड़दंग मचाने लगे. इसके बाद दो पक्षों में झड़प हो गयी, जिसमें लाठी लगने से लोकमानपुर के युवक बौकू मिश्र घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बाहर ले जाया गया. इस घटना से गांव में तनाव है. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने गांव पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement