ताजिया पर गुलाब जल बरसाये जा रहे थे. पूरा माहौल खुशबू से महक उठा था. अकीदतमंदों ने ताजिया को चूमा अौर फूल बरसाते रहे. तातारपुर चौक पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए पुलिस प्रशासन ने रोक रखी थी. स्टेशन चौक व नाथनगर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था. इसके बाद तातारपुर चौक पर ताजिया के इंतजार में एक घंटे तक लोगों की भीड़ जमी रही. बच्चे, बड़े व महिलाओं में ताजिया को दिखने के लिए उत्साह से लबरेज थे. ऐसा लगा मानो पूरा तातारपुर चौक शांत होकर ठहर सा गया हो.
Advertisement
या हुसैन, या हुसैन की सदा से शहर गुंजायमान
भागलपुर: मुहर्रम की 10वीं तारीख पर रविवार की दोपहर दो बजे से तातारपुर चौक पर विभिन्न स्थानों के कोतवाली चौक, नया बाजार आदि स्थानों से ताजिया जुलूस आना शुरू हो गया. या अली, या हुसैन की सदा से शहर गूंज उठा था. ताजिया पर गुलाब जल बरसाये जा रहे थे. पूरा माहौल खुशबू से महक […]
भागलपुर: मुहर्रम की 10वीं तारीख पर रविवार की दोपहर दो बजे से तातारपुर चौक पर विभिन्न स्थानों के कोतवाली चौक, नया बाजार आदि स्थानों से ताजिया जुलूस आना शुरू हो गया. या अली, या हुसैन की सदा से शहर गूंज उठा था.
इसी क्रम में कोतवाली चौक से हजरत इमाम हुसैन के रोजा के गुबंदनुमा स्वरूप में बना ताजिया तातारपुर चौक पर पहुंचा और पीछे-पीछे पैकरों का बड़ा हुजूम या अली या अली, या हुसैन, या हुसैन की सदा करते हुए आगे बढ़ रहे थे. फिर पूरा माहौल गुलजार हो गया. ताजिया जुलूस मुस्लिम हाइ स्कूल समपार होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंचा. कोतवाली चौक की ताजिया आगे-आगे, पीछे-पीछे मौलानाचक, नया बाजार आदि मुहल्लों का ताजिया था. रास्ते में जगह-जगह सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अकीदतमंदों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था कर रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement