भागलपुर: चुनाव को लेकर लाइसेंसधारी अपने हथियार को पुलिस लाइन में भी जमा करा सकते हैं. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लाइसेंसी आर्म्स दुकान, संबंधित थाने में जगह की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि पूरे जिले का लाइसेंसी आर्म्स पुलिस लाइन में आसानी से जमा करा सकते हैं. चुनाव के बाद सभी हथियार को संबंधित व्यक्ति को लौटा दिया जायेगा. जिले में लाइसेंसी हथियारों की संख्या छह हजार के आसपास है.