भागलपुर: एसएम कॉलेज रोड स्थित एक घर से पुलिस ने शुक्रवार की शाम नक्सलबाड़ी (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. युवक अपना नाम विनोद दास, पिता जयलाल दास, पता किरण चंद टी गार्डन, नक्सलबाड़ी, जिला दाजिर्लिंग (पश्चिम बंगाल) बताता है. उक्त संदिग्ध एक घर में पीछे के दरवाजे से घुस गया था. युवक के पास कई रद्दी कागज मिले हैं, जिसमें कई लोगों के फोन नंबर है.
साथ ही एक कागज में एक नक्शा भी बना है. युवक के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक से पूछताछ की और उसके पास मिले कागजातों की जांच की. युवक ने बताया कि वह कई दिनों से भिखारियों की तरह इधर-उधर भटक रहा है. किशनगंज में भी वह किसी के घर घुस गया था तो लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस आरोप में उसे पांच दिन तक किशनगंज जेल में रहना पड़ा था.
वह घर जाना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है. चूंकि युवक नक्सलबाड़ी का रहने वाला है, इस कारण पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. युवक के पास एक भागलपुर के एक टाइटिल शूट का कागज मिला है. युवक ने बताया कि इस कागज को उसने भागलपुर में सड़क पर फेंका हुआ पाया था. युवक को बरारी पुलिस अपने साथ ले गयी. युवक गंगा के रास्ते घर में घुसा था. घरवालों को लगा कि यह कोई नक्सली है, इस कारण पुलिस को बुलाया गया.