21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान वाले दिन हर बूथ की होगी कड़ी निगरानी

जगदीशपुर: 24 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर जगदीशपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एक समीक्षात्मक बैठक की गयी जिसमें सामान्य प्रेक्षक बीके कृष्णैया, जिलाधिकारी बी कार्तिकेय, एसएसपी राजेश कुमार ने कई दिशा निर्देश दिये. कहा गया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना है. इसका उल्लंघन करने वालों के […]

जगदीशपुर: 24 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर जगदीशपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एक समीक्षात्मक बैठक की गयी जिसमें सामान्य प्रेक्षक बीके कृष्णैया, जिलाधिकारी बी कार्तिकेय, एसएसपी राजेश कुमार ने कई दिशा निर्देश दिये. कहा गया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना है.

इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. अगर कोई मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. मतदान प्रभावित करने वालों या मत देने से रोकने वालों को चिह्न्ति कर सख्त कार्रवाई करें. उपद्रवियों और अपराधियों को गोली मारने का निर्देश डीजीपी ने दिया है. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि क्षेत्र के बड़े अपराधियों को चिह्न्ति कर उसे सीसीए-3 के प्रपोजल के लिये भेजें. बैठक में अवैध आर्म्स व विस्फोटक को बरामद करने का भी निर्देश दिया गया.

पोलिंग पार्टियों के साथ फोर्स को करें डिस्पैच : अधिकारियों ने कहा कि निर्देश के मुताबिक पोलिंग पार्टियों के साथ फोर्स को भी बूथों पर भेजें. चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट के पास कोई मोबाइल या सिंबल नहीं रहना चाहिए. शस्त्र सत्यापन का काम भी सौ फीसदी तक करें. शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिये प्रस्ताव भेजें. मतदान केंद्रों पर बेसिक सुविधाओं के बारे में निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, महिलाओं के लिये शौचालय, वैकल्पिक प्रकाश, नि:शक्तों के लिए पक्का रैंप की व्यवस्था करने की व्यवस्था करें. बैठक में सदर अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार, एएसपी हरकिशोर राय, जगदीशपुर बीडीओ मीरा कुमारी दास, अंचलाधिकारी नवीन भूषण प्रसाद, गोराडीह के बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष सहित प्रखंड में प्रतिनियुक्त कई सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें