सुलतानगंज : सुलतानगंज के सरकारी बस स्टैंड के पास रविवार दोपहर वोडाफोन के मोबाइल टावर से बैटरी व डीजल चोरी करते एक युवक को गार्ड व स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसका दूसरा साथी बाहर वाहन में था. पकड़े गये युवक को लोगों ने टावर के पोल से बांध कर पीटा. भागलपुर के बरारी के युवक रविशंकर कुमार व राहुल कुमार झा कार से टावर के पहुंचे थे.
उस वक्त टावर का गेट बंद था. एक युवक गेट के बाहर ही खड़ा रहा और रविशंकर गेट फांदकर अंदर घुसा. वह टावर की बैट्री व डीजल निकालने का प्रयास करने लगा. तभी उसपर गार्ड की नजर पड़ी. गार्ड ने उससे पूछताछ की, तो उसने खुद को वोडाफोन कंपनी का सुपरवाइजर बताया. छानबीन करने पर वह कई तरह की बातें करने लगा. शक गहराने पर गार्ड ने उसे पकड़ लिया. तबतक आसपास के कई लोग जुट गये. सभी ने युवक को टावर के पोल से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनका वाहन भी जब्त किर लिया. दोनों को थाना लाया गया. मोबाइल टावर के गार्ड कृष्ण कुमार के आवेदन पर थाना में आवेदन दिया. गार्ड ने पुलिस को बताया कि ये दोनों युवक पहले भी दो बार खुद को कंपनी का अधिकारी बता कर चोरी कर फरार हो गये थे. पिटाई से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा.
घर मोतिहारी, भागलपुर के बरारी में रहता है, सुलतानगंज में है ससुराल : पूछताछ में चोर रविशंकर ने पुलिस को बताया कि उसका घर मोतिहारी में है. वह भागलपुर के बरारी में रहता है. उसकी ससुराल सुलतानगंज के मसदी में है. घटना की जानकारी मिलने पर टावर के पास पहुंचे. उनलोगों की गार्ड से नोकझोंक होने लगी. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
झांसा देकर किया था प्रेम विवाह, पत्नी से कहता था अधिकारी हूं, निकला चोर
रविशंकर को पोल से बंधे देख मसदी से पहुंची उसकी पत्नी आग-बबूला हो उठी. उसने बताया कि एक साल पहले दोनों ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. पति कहता था कि मैं वोडाफोन कंपनी में बड़ा अधिकारी हूं. वह चारपहिया वाहन से ससुराल आता था. अधिकारी की तरह ही वह ससुराल में ठाठ-बाट दिखाता था और रौब जमाता था. पति को बंधा देख पत्नी रो-रो कर कह रही थी मेरी जिंदगी बर्बाद हो गयी. ससुराल के सभी लोग उसे भला-बुरा कह रहे थे.