जूही ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई, पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार
Advertisement
पति का घर छोड़ अपने पिता के क्वार्टर में रह रही थी जूही
जूही ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई, पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार कहलगांव : एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत राजकिशोर तांती की इकलौती पुत्री जूही भारती (24) 18 सितंबर की शाम आवासीय परिसर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खरीदारी करने निकली थी. जूही के परिजनों का का कहना है कि उसी शाम जूही के […]
कहलगांव : एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत राजकिशोर तांती की इकलौती पुत्री जूही भारती (24) 18 सितंबर की शाम आवासीय परिसर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खरीदारी करने निकली थी. जूही के परिजनों का का कहना है कि उसी शाम जूही के पति सुमित का उसके क्वार्टर पर फोन आया था. वह जूही के बारे में पूछ रहा था. इसके बाद से ही जूही वापस अपने क्वार्टर नहीं पहुंची. दूसरे दिन 19 सितंबर को जूही के पिता राज किशोर तांती ने एनटीपीसी थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसके अगले दिन यादन 20 सितंबर को हावड़ा डिवीजन अंतर्गत पाकुड़-कोटालपोखर रेलखंड पर रेलवे यार्ड के समीप जूही गला कटा शव मिला.
शव की पहचान पास पड़े बैग में रखे मोबाइल व आइडी से हुई. जीआरपी के महेश्वर प्रसाद की सूचना पर मृतका के परिजन पाकुड़ पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टरमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. 21 सितंबर की रात कहलगांव के श्मशान घाट पर जूही का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जूही के परिजनों का आरोप, सुमित ने कर दी हत्या : इधर मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुमित जूही से प्रेम विवाह करने के बाद उसे हर दिन मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था. उसके साथ वह बेवजह मारपीट करता था. जूही के देवर ने जब इस बारे में उनलोगों को बताया, तो जूही को कहलगांव ले आये. तब से वह यहीं माता-पिता के साथ एनटीपीसी के आवासीय परिसर में ही रह रही थी. उसके परिजनों का आरोप है कि सुमित व उसके घरवालों ने जूही को बहला फुसलाकर या जबरन शहर से बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव पाकुड़ में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. उधर पाकुड़ जीआरपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जूही हत्या या आत्महत्या का राज खुलेगा.
चार साल पहले सुमित व जूही ने किया था प्रेम विवाह : चार साल पहले सुमित और एनटीपीसी में इंजीनियर राजकिशोर तांती की बेटी जूही ने प्रेम विवाह किया था. इन्हें तीन साल का एक बेटा भी है. कहा जाता है कि शादी के बाद बेरोजगारी के कारण सुमित नशे का आदी हो गया था. उसे ड्रग्स की भी लत थी. इस कारण घर में आये दिन कलह होती थी, जिससे उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement