कहलगांव : प्रखंड प्रमुख व सीडीपीओ के बीच का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, मनरेगा कर्मचारी और अनेक विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस की शक्ल में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कर्मी प्रखंड कार्यालय परिसर से निकलकर शारदा पाठशाला मैदान गये और वहां से लौटकर गांगुली पार्क में सभा की.
जुलूस में बीडीओ रज्जनलाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह, सीडीपीओ ज्योति, बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया, एमओ आदि शामिल थे. अधिकारियों ने कहा कि सीडीपीओ के साथ प्रतिनिधियों द्वारा किये गये दुर्व्यहार के खिलाफ यदि सात दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा.