21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार से दो लाख की झपटमारी

भागलपुर : आदमपुर थानाक्षेत्र स्थित डीटीओ कार्यालय के ठीक सामने सड़क पर बाइक पर बैठ रहे ठेकेदार का बैग दो बाइकसवार बदमाश झपट्टा मारकर ले उड़े. जब तक ठेकेदार शोर मचाता तब तक बाइकसवार उसकी आंखों से ओझल हो चुके थे. पीड़ित की मानें तो बैग में दो लाख रुपये थे. सूचना मिलते ही मौके […]

भागलपुर : आदमपुर थानाक्षेत्र स्थित डीटीओ कार्यालय के ठीक सामने सड़क पर बाइक पर बैठ रहे ठेकेदार का बैग दो बाइकसवार बदमाश झपट्टा मारकर ले उड़े. जब तक ठेकेदार शोर मचाता तब तक बाइकसवार उसकी आंखों से ओझल हो चुके थे. पीड़ित की मानें तो बैग में दो लाख रुपये थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची

आदमपुर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद वहां स्थित करीब चार होटल में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. इधर पीड़ित की तहरीर पर आदमपुर थाने में अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ 356, 379 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहपुर निवासी राजेश कुमार ठेकेदारी करता है. उसने अपने साथी विपुल के साथ शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक से दो लाख रुपये निकाला और फिर किसी कार्यवश डीटीओ ऑफिस गया. बकौल राजेश कुमार, उसने बैंक से निकाले गये दो लाख रुपये को अपने कंधे पर लटके बैग में रखा था.
काम होने के बाद डीटीओ ऑफिस के सामने वाले सड़क पर अपनी खड़ी बाइक पर अपने दोस्त विपुल के साथ बैठने ही जा रहे थे कि पीछे दो बाइकसवार युवक आये और झपट्टा मारकर उसके बैग का फीता काटा आैर बैग लेकर उड़ गये. जब तक राजेश व उसके साथी मदद के लिए चिल्लाते तब तक बाइकसवार झपटमार होटल राजहंस होते हुए कचहरी चाैक की तरफ फरार हो गये. घटना से पल भर में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर आदमपुर के थानेदार मनीष कुमार दलबल के साथ पहुंचे. इस दाैरान उन्होंने पीड़ित से घटना की सिलसिलेवार जानकारी ली. इसके बाद घटनास्थल के कुछ दुकानदारों से भी पूछताछ की. इसके बाद आदमपुर पुलिस होटल राजहंस, होटल मेट्रो प्लाजा, होटल चाणक्य समेत चार होटल में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. इधर पीड़ित ठेकेदार की तहरीर (आवेदन पत्र) के आधार पर आदमपुर थाने में रुपये को लेकर भाग जाना (356 आइपीसी) व चोरी (379 आइपीसी) के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें