17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल युवक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

नवगछिया : थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित खादी भंडार के पास बुधवार को गोली लगने से घायल हुए मंगल मंडल के पुत्र लव कुमार (17) के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मायागंज अस्पताल में नवगछिया पुलिस के समक्ष लव ने अपने बयान में रवींद्र कुमार और विकास कुमार पर गोली […]

नवगछिया : थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित खादी भंडार के पास बुधवार को गोली लगने से घायल हुए मंगल मंडल के पुत्र लव कुमार (17) के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मायागंज अस्पताल में नवगछिया पुलिस के समक्ष लव ने अपने बयान में रवींद्र कुमार और विकास कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया. उसने बताया कि बुधवार को दिन के करीब एक बजे मैं अपने घर के बाहर छोटे भाई रोशन कुमार के साथ खड़ा था. तभी विकास कुमार व रवींद्र कुमार गाली गलौज करते हुए आया.

विकास ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से मेरे ऊपर गोली चला दी. गोली मेरे बायें कंधे पर लगी. मैं जान बचाकर भागने लगा. उसके पीछे रवींद्र और विकास फायरिंग करते हुए दौड़ा आ रहा था. मैं जान बचाने के लिए खादी भंडार की छत पर चढ़ गया. तबतक गोली की आवाज सुनकर मेरे घर के लोग और ग्रामीण दौड़े. उन्हें देख अपराधी भाग गये. इसके बाद में छत से उतरा. पूर्व के विवाद के कारण मुझे गोली मारी गयी है.

पीड़ित परिजनों ने कहा, खुलेआम घूम रहे अपराधी

इधर घटना के बाद से घायल लव के परिजन डरे-सहमे हुए हैं. गुरुवार को लव के परिवार के सहयोगी संतोष मेहता ने नवगछिया एसपी, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि आरोपित विकास ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. उसने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. बता दें कि गोली से घायल लव को संतोष मेहता ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मायागंज ले जाने में उसके परिजनों का सहयोग किया था. इससे आरोपित खार खाये हुए हैं. आरोपित बार-बार संतोष को फोन कर धमकी दे रहे हैं कि वह 2018 नहीं देख पायेगा. लव के परिवार वाले भी डरे-सहमे हुए हैं. लव के दादा-दादी ने बताया कि आरोपित धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारे परिवार के सभी सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दूंगा.

लव के पिता व दो चाचा हैं जेल में बंद : लव के पिता मंगल मंडल, चाचा सुबोध मंडल और बुधो मंडल के परिवार एक साथ एक ही घर पर रहते हैं. लव के पिता व दोनों चाचा पूर्व में हुई मारपीट की घटना में नवगछिया कारा में बंद हैं. घर पर लव के दादा-दादी और चार छोटे भाई-बहन हैं.

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : इधर गुरुवार को आरोपित विकास कुमार के नवगछिया में घूमने की सूचना पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें