घोटाला . इन्वेंट्री का काम जारी, पदधारकों की प्राथमिकी अब तक सीबीआइ के पास नहीं
Advertisement
तीन वरीय बैंककर्मियों से पूछताछ
घोटाला . इन्वेंट्री का काम जारी, पदधारकों की प्राथमिकी अब तक सीबीआइ के पास नहीं भागलपुर : सृजन घोटाले की सीबीआइ जांच जारी है. सूत्रों की मानें तो सोमवार को सीबीआइ के तीन वरीय बैंककर्मियों से पूछताछ की. कहा जा रहा है कि सृजन के फरार आरोपितों को सीबीआइ ने नोटिस देना शुरू कर दिया […]
भागलपुर : सृजन घोटाले की सीबीआइ जांच जारी है. सूत्रों की मानें तो सोमवार को सीबीआइ के तीन वरीय बैंककर्मियों से पूछताछ की. कहा जा रहा है कि सृजन के फरार आरोपितों को सीबीआइ ने नोटिस देना शुरू कर दिया है. नोटिस आरोपितों के परिजनों या फिर उनके पहुंच सूत्र वाले लोगों को जारी किया गया है कि ताकि वे सीबीआइ के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रख सकें. सीबीआइ किसी निर्दोष को आरोपित नहीं बनायेगी और अगर सीबीआइ के आरोपित बनाती है, तो बचना मुश्किल है, यह सोच कर सृजन से ताल्लुक रखनेवाले लोग धीरे-धीरे लौटने लगे हैं. वैसे भी अब उन्हें पुलिस का तो भय है नहीं क्योंकि सारी कार्रवाई सीबीआइ को करनी है.
जारी है इन्वेंट्री का काम : सृजन कार्यालय में सोमवार को भी इन्वेंट्री का काम जारी रहा. इसमें अभी और लंबा समय लगेगा. वहीं कई लोग ऐसे हैं जिनका फिक्स डिपोजिट सृजन में पूरा हो गया है. अब उनका भुगतान कौन करेगा यह संशय का विषय बना हुआ है.
सब कुछ थम गया : सृजन घोटाले की आंच से सबौर इस कदर प्रभावित हो गया है कि सबकुछ ठहर सा गया है. विकास का कोई काम नहीं के बराबर हो पा रहा है. एक तो किसी योजना से विकास काम नहीं हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अधिकतर कर्मी और पदाधिकारी सृजन मामले में ही काम करने में लगे हैं. आम लोगों की कोई सुननेवाला तक नहीं है. उस पर सृजन का असर पर्व-त्योहारों पर भी साफ दिखने लगा है. विश्वकर्मा पूजा में भी सबौर में चहल पहल कम दिखी और दुर्गापूजा पर भी इसका असर दिख सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement